13 May 2025, Tue 1:59:15 AM
Breaking

बलौदाबाजार : ग्राम करमदा मे हुआ विहिप बजरंगदल कार्यकारिणी का गठन, सनातन धर्म की सेवा का लिया युवाओं ने संकल्प

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 06 जून 2022

बलौदाबाजार के ग्राम करमदा मे युवाओं ने विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल की सदस्यता ग्रहण की। बलौदाबाजार प्रखंड संयोजक थानेश्वर त्रिवेदी लक्की निवासी पौंसरी की अध्यक्षता मे ग्राम करमदा के हिंदू समाज के 45 युवाओं ने बजरंगदल के साथ जुड़कर सनातन धर्म एवं गाँव के हित मे कार्य करने का संकल्प लिया । गाँव के ही प्रसिद्ध शिव मंदिर परिसर मे आहूत की गई बैठक में विहिप प्रांत सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा, जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी एवं जिला मंत्री राजेश केशरवानी बाबा की उपस्थिति मे संगठन विस्तार का कार्य संपन्न हुआ।

 

बैठक के मुख्य रूप से पधारे विहिप जिलाअध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने वहां उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए संगठन बनाने के उद्देश्य और कार्य प्रणाली से अवगत कराया एवं साथ ही युवाओं मे बढ रहे नशे तथा अपराध की प्रवृत्ति के रोकथाम के लिए एवं सनातन धर्म के प्रति फैली भ्रांतियों के विरुद्ध घर – घर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। प्रांत सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार प्रमुख हेमंत वर्मा ने युवाओं को प्रत्येक सप्ताह एक बार एकत्रित होकर धार्मिक भजन, हनुमान चालिसा पाठ करने और सामाजिक चर्चा करने एवं बैठक कर ज्यादा से ज्यादा माताओं बहनों और परिवार को संगठन मे जोड़ने पर जोर दिया। जिला मंत्री राजेश केशरवानी ने युवाओं को संगठन के नियम कायदों से अवगत कराते हुए संयमित एवं संगठित होकर कार्य करने की बात कही। बैठक का शुभारंभ मंदिर मे भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना एवं हनुमान चालिसा पाठ कर किया गया। बैठक मे ग्राम करमदा के वैभव वर्मा बजरंगदल ग्राम संयोजक, नोबल दास पैंकरा सह संयोजक, विनय वर्मा साप्ताहिक मिलन प्रमुख, हिमांशु पांडेय गौरक्षा प्रमुख, सोनू दास मानिकपुरी सुरक्षा प्रमुख नियुक्त किए गए साथ ही रूपेश वर्मा,आदर्श दुबे,कमलेश वर्मा, गोपी वर्मा, निखिल तिवारी, संगम वर्मा सागर वर्मा, विनय वर्मा,ईश्वर वर्मा,बबलू ध्रुव, डायमंड लसेल, दीपक सोनी,सूर्या,तेजप्रताप, अमित निषाद, जीवन ठाकुर आदि युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की।

पढ़ें   *स्वच्छता अभियान में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा- मोदी सरकार ने स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए, कार्यकर्ताओं की मेहनत से देश की आकांक्षाएं हो रही हैं पूरी*

उक्त बैठक मे ग्राम पौंसरी एवं धंवई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगठन की ओर से गांव मे स्वच्छता सप्ताह मनाने का निर्णय भी लिया गया।

Share

 

 

 

 

 

You Missed