जन चौपाल से लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान : विधायक चन्द्रदेव राय अपने विधानसभा क्षेत्र के हरेक गाँवों में कर रहे जन चौपाल, लोगों की समस्याओं का ‘ऑन द स्पॉट’ समाधान

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 07 जून 2022

संसदीय सचिव बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्र देव राय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तर्ज पर अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं । विधायक चंद्र देव राय के जन चौपाल से लोगों की समस्याओं का ऑन’ द स्पाट निराकरण भी हो रहा है । जन चौपाल में लोग अपनी समस्या लेकर अपने विधायक के समक्ष पहुंचते हैं और उनकी समस्याओं का तुरंत ही समाधान हो जाता है । संसदीय सचिव चंद्रदेव राय अपने इस जन चौपाल – भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सभी अधिकारियों की टीम को लेकर गांव पहुंचते हैं और लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्याओं का तत्त्काल समाधान भी करते हैं ।

 

 

 

अपने स्थानीय विधायक को अपने बीच पाकर लोग अपनी समस्याओं को खुले मन से अपने विधायक को बचाते हैं और विधायक राय संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी देते हैं ।

11 मई से शुरू हुई जन चौपाल भेंट – मुलाकात कार्यक्रम अनवरत लगातार जारी है । 45 डिग्री तापमान के बीच जब विधायक छोटे-छोटे गांव पहुंचते हैं, तो वहां के लोग कहने पर मजबूर हो जाते हैं की – #विधायक हो तो ऐसा’ । क्योंकि अमूमन जिस हिसाब से इस भीषण गर्मी में कोई भी अधिकारी या नेता घर से निकलने को बच रहा है । लेकिन, दोपहर की तपती धूप में भी विधायक चंद्र देव राय अपने विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांवों में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है । अपने जन चौपाल में कल विधायक थरगांव,छाता, राजादेवरी, गोलझर, चांदन, रिकोकला, अमरवा, रंगोरा पहुँचें, जहां लोगों की समस्याओं को विधायक ने सुना और समस्याओं का तुरंत ही निराकरण भी किया । इस दौरान कई ऐसे गांव हैं जहां अवैध शराब की शिकायत पर विधायक तुरंत ही थाना प्रभारी को निर्देश देते नजर आए कि अगर 24 घंटे में अवैध शराब के धंधे पर अंकुश नहीं लगेगा, तो थाना प्रभारी को अपना ठिकाना बदलना पड़ेगा । वही लोगों को राशन नहीं मिलने पर 48 महीने की रिकवरी का आदेश भी विधायक ने दिया ।

पढ़ें   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योग शिविर में शामिल होंगे भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता, प्रदेश के जिला मुख्यालयों में शामिल होंगे बीजेपी के नेता

कल की जन चौपाल की बड़ी बातें

राजा देवरी :-.

ग्रामीणो के शिकायत पर पटवारी गुरुवार व ग्रामसेवक को सोमवार मंगलवार को बैठने हेतू निर्देशित

ग्रामीणो के शिकायत पर अवैध शराब बिक्री 24 घन्टे में बंद कराने हेतू थानेदार को निर्देशित ।

गोलाझर :-

आश्रित ग्राम देवरुम में बोर खनन का घोषणा

ग्रामीणो के शिकायत पर राशन वितरण करने वाले ग्राम पंचायत समिति को निरस्त तथा शक्कर के रिकवरी का निर्देश CEO को

बिजली विभाग व श्रम विभाग को लापरवाही के कारण नोटिस

देवरुमें पचरी निर्माण हेतू CEO को निर्देश ।

चांदन :-

राशन वितरण करने वाले महिला समुह को 3 साल के शक्कर के रिकवरी हेतू निर्देशित

बड़े तलाब के गहरीकरण के स्वीकृति के लिए CEO को निर्देश

नाली निर्माण हेतू CEO को निर्देश

अवैध शराब बिक्री हेतू 24 घन्टे में बंद कराने हेतू थानेदार को निर्देशित ।

 

छतवन :-

राशन वितरण करने वाले समुह रिकवरी हेतू निर्देश

खराब बोरिंग बनाने का निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को

रिकोकला :-

रोजगार गारंटी चालू करने हेतू सचिव को निर्देश

ग्रामसेवक को हर मंगलवार व पटवारी को बुधवार को गाँव में बैठने का निर्देश

आंगनबाड़ी में बच्चो के सुपोषण से खिलवाड़ के शिकायत पर जाँच के आदेश ।

अमरवा :-

विकलांग बच्चे को ट्राय सायकल देने हेतू अधिकारियों को निर्देश

मंगलवार से पुराने तलाब में रोजगार गारंटी चालू करने हेतू सचिव को निर्देश

सुखरी पारा में पचरी निर्माण के लिए CEO को निर्देश

ग्रामीणो के मांग पर पानी के समस्या के समाधान हेतू ऊपर पारा में बोरिंग खनन घोषणा

नाली निर्माण के लिए CEO को निर्देश

ग्रामीणो के मांग पर बिजली के समस्या के समाधान हेतू JE को ट्रांसफार्मर लागाने के निर्देश

स्कुली छात्रो के मांग पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण स्वीकृति हेतू CEO को निर्देश ।

रंगोरा :-

पढ़ें   अमृत मिशन 2.0 अंतर्गत राज्य स्तरीय हाई पावर  स्टेयरिंग कमेटी की सातवीं बैठक सम्पन्न, कोरबा नगर निगम के अंतर्गत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट के प्रस्ताव पर विस्तार से की गई चर्चा

ग्रामीणो के शिकायत पर सचिव को हटाने का निर्देश

राशन वितरण में चावल के गड़बडी के शिकायत पर जाँच हेतू तहसीलदार को निर्देश

PHE SDO को बोर मोटर लगाने हेतू निर्देश

सचिव को बोर मोटर लगाने हेतू निर्देश

एक बोर खनन का घोषणा

ग्रामसेवक को प्रत्येक बुधवार को बैठने का निर्देश

ग्रामीणो के शिकायत पर अवैध शराब बिक्री 24 घन्टे में बंद कराने हेतू थानेदार को निर्देश

चेक वितरण स्वास्थ्य विभाग 25000 ।

कुरकुटी :-

सेल्समेन को 1 साल का शक्कर रिकवरी हेतू निर्देशित

नरधा में एक तलाब गहरीकरण के लिए फारेस्ट विभाग को जमीन देने व 10 लाख स्वीकृति हेतू CEO को निर्देश

थरगांव :-

सेल्समेन से 3 माह के शक्कर का अतिरिक्त राशि लिए जाने पर रिकवरी करने का निर्देश

PHE SDO को दाऊ पारा और ऊपर पारा खराब बोरिंग बनाने का निर्देश

तहसीलदार को ऊपर पारा में बेजा कब्जे किये बोरिंग का जाँच करने का निर्देश

अनिल कुमार विकलांग को ट्राई सायकल देने का CEO को निर्देश

ग्राम पंचायत सचिव विमला साहू के एक माह का वेतन रोकने का निर्देश CEO को

पटवारी को प्रत्येक सोमवार आने का निर्देश

पटवारी को मानदीप हल्का से हटाने का निर्देश

गौठान में 15 दिवस के भीतर नया टाका बनाने का निर्देश CEO को ।

छाता :-

राशन वितरण करने वाले महिला समुह से शक्कर का 4 साल की अतिरिक्त राशि रिकवरी हेतू निर्देश

BEO को स्कुल में अतिरिक्त कक्ष बनाने का निर्देश

PHE SDO को खराब बोरिंग बनाने हेतू निर्देश

निठोरा तलाब गहरीकरण का निर्देश CEO को

पटवारी को हर गुरुवार आने का निर्देश

ग्रामीणो के शिकायत पर 24 घण्टे में अवैध शराब बिक्री हेतू बंद करने हेतू थानेदार को निर्देशित

एक नर्स की नियुक्ति करने BMO कोंडोलिजा को निर्देश

नदी जाने वाले रास्ते पर कब्जा के शिकायत पर जल्द निराकरण हेतू तहसीलदार को निर्देश

स्कुल में एक बोर खनन का घोषणा

गौठान जाने वाले विवादित रास्ते का निराकरण हेतू तहसीलदार को निर्देश ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share