प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 19 जुलाई 2021
देशभर में भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा पूरे विधि विधान से मनाई गई । कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए देश के हर कोने में भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई । बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत रिकोकला में भी भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा गाँव के ही शुक्ला परिवार द्वारा निकली गई । इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे । रिकोकला के राजू शुक्ला ने बताया कि भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा हर वर्ष गाँव में निकाली जाती है । रथ में भगवान जगन्नाथ जी, भगवान बलभद्र जी और माता सुभद्रा जी विराजमान रहती है । राजू शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रथयात्रा निकाली गई ।
वृक्षारोपण कर प्रकृति को स्वच्छ रखने सभी लोगों ने ली जिम्मेदारी
रथयात्रा के दिन रिकोकला में लोगों ने वृक्षारोपण कर वातावरण को साफ और सुंदर रखने की जिम्मेदारी भी ली । आपको बताते चले 250 पौधों का वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण में वन विभाग की टीम के साथ गाँव के सरपंच, पंच, गाँव के ग्रामीण के साथ गाँव के निवासी राजू शुक्ला, प्रमोद साहू मौजूद रहे ।