तीन चोर गिरफ्तार : चोरी की 8 वारदातों को दिया था अंजाम, बलौदाबाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ सिटी कोतवाली बलौदाबाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
■ थाना सिटी कोतवाली के 08 प्रकरण में चोरी के 03 आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया
■ आरोपीगण से दो नग मोटर सायकल, चार नग टायर ,एक नग मोटर सबमर्सिबल पम्प, तीन नग केबल वायर, एक सिलिंग पंखा एवं बर्तन जुमला किमती 1,63,000 रूपये को जप्त किया गया

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 08 जून 2022

 

 

बलौदाबाजार जिले में चोरी की घटना पर लगाम लगाने की शुरुआत पुलिस ने कर दी है । चोरों को जकड़ने में भी पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है । जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 798/2021 धारा 379,34 भादवि, अपराध क्रमांक 416/22 धारा 457,380,34 भादवि, अपराध क्रमांक 31/2022 धारा 379,34 भादवि, अपराध क्रमांक 60/2022 धारा 379,34 भादवि, अपराध क्रमांक 46/2022 धारा 379,34 भादवि, अपराध क्रमांक 121/2022 धारा 379,34 भादवि अप क्रमांक 425/2022 धारा 379,34 भादवि अपराध क्रमांक 404/2022 धारा 454,380 भादवि के आरोपीयान
01. राजा भारती पिता दिलीप भारती उम्र 21 साल साकिन भैंसा पसरा थाना सिटी कोतवाली
02.मोहन भारती पिता विष्णु भारती उम्र 30 साल साकिन खोरसी नाला थाना सिटी कोतवाली
03.जय कुमार पिता लटकदार देवार उम्र 30 साल साकिन महारानी चौक भाटापारा हाल रिसदा कालोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया ।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी राजा भारती पिता दिलीप भारती उम्र 21 साल साकिन भैंसा पसरा अपने साथ मोहन भारती पिता विष्णु भारती उम्र 30 साल साकिन खोरसी नाला, जय कुमार पिता लटकदार देवार उम्र 30 साल साकिन महारानी चौक भाटापारा हाल रिसदा कालोनी बलौदाबाजार को लेकर करीबन 08 माह पूर्व आईटीआई सकरी में खडी टाटा डीआई का एक स्टेपनी टायर एवं चारो चक्का के टायर को रात्रि में तीनो दोस्त मिलकर चोरी किये है तथा चोरी के टायर को खोरसी नाला में मोहन भारती के घर पिछे छिपा दिये । इस तरह ग्राम नया भरसेला में सोलर पंप केबल वायर चोरी किये तथा कांग्रेस भवन गार्डन चौक के सामने एक काले रंग का बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 07 एएल 4549 को चोरी कर ले जा रहे थे मोटर सायकल खराब हो जाने से कमल कालोनी के पीछे खेत में छोड दिये । उसके बाद दशरमा रोड प्लाट में केबल वायर चोरी किये तथा ताज पान मसाला दुकान के सामने बलौदाबाजार से एक स्कुटी क्रमांक सीजी 22 एम 0266 को चोरी कर ले जा रहे थे । पर, पलारी के पास स्कूटी का पेट्रोल ख़त्म हो जाने से वही छोड कर भाग गये थे । इसके बाद खोरसीनाला के भरत मनहरे के मकान से बर्तन एवं पैसा चोरी किये थे तथा सकरी मिनिरल फैक्ट्री खेत में लगा सबमर्सिबल पंप केवल वायर तथा रिस्दा बायपास रोड खेत के कमरे से सिलिंग पंखा एक नग एवं केवल वायर को तीनो मिलकर चोरी किये है । तीनो आरोपीगण से 02 मोटर सायकल,04 नग टायर ,01 नग मोटर सबमर्सिबल पम्प, 03 केबल वायर, 01 सिलिंग पंखा, बर्तन जुमला किमती 1,63,000 रूपये को जप्त किया गया आरोपीगण द्वारा चोरी करना स्वीकार किये है ।

पढ़ें   मुख्यमंत्री निवास में विराजे भगवान गणेश : CM विष्णु देव साय ने पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

 

Share