नेशनल न्यूज़
उत्तरप्रदेश, 10 जून 2022
उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद एक बार फिर पत्थरबाजों ने कॉल करना शुरू कर दिया है । कानपुर में तीन जून को हुई हिंसा के बाद आज शुक्रवार को जुमे की पहली नमाज हुई। नमाज के बाद प्रयागराज, मुरादाबाद और सहारनपुर में नमाजियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रयागराज में हुए पथराव में डीएम-एसएसपी घायल हुए हैं और एसपी की गाड़ी टूट गई है। सड़कों पर आगजनी की जा रही है। हालात इतने बिगड़ गए कि एडीजी को बंदूक उठानी पड़ी। अर्धसैनिक बलों में भी कुछ घायल हुए हैं।
सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगे। दहशत में आस-पास की दुकानों के शटर गिर गए। इसके बाद यहां पथराव किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कई शहरों में पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालयों से एसीएएस होम अवनीश अवस्थी, एक्टिंग डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ACS होम अवनीश अवस्थी ने हर जिले के अधिकारियों से नमाज के बाद की रिपोर्ट मांगी है।
यूपी के कई जिलों में हुई पथराव की घटना पर लखनऊ में ACS होम अवनीश अवस्थी ने बैठक बुलाई। प्रयागराज में पथराव के दौरान DM संजय कुमार खत्री और SSP अजय कुमार को पत्थर लगा। प्रयागराज में अटाला चौराहे के पास लगातार पथराव हो रहा है। PAC की गाड़ी को आग लगाई गई। देवबंद में मुस्लिम बाजार और दुकानें बंद रहीं । मस्जिद रशीदिया पर जुमा की नमाज के बाद अचानक कुछ मदरसा छात्रों ने नारेबाजी की और उनके हाथ में बैनर पोस्टर भी थे। मामला बढ़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिससे भगदड़ मच गई पुलिस ने मदरसा छात्रों के जमावड़े को लाठियां फटकार कर वहां से भाग दिया।
भाजपा नेता नूपुर शर्मा की जबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ के इनाम की घोषणा करने वाले सतपाल तंवर के खिलाफ कानपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भीम सेना प्रमुख सतपाल ने यह आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वादी के अधिवक्ता विजय बक्शी ने बताया कि कोर्ट ने मामला अपने यहां दर्ज कर लिया है और अगली सुनवाई 24 जून को होगी और उसी दिन वादी के बयान दर्ज होंगे