राज्यसभा चुनाव ब्रेकिंग : अजय माकन, सुभाष चन्द्रा को मिली हार, राजस्थान में काम न आई बीजेपी की रणनीति, हरियाणा में कांग्रेस से हो गई चूक, पढ़ें सभी सीटों के नतीजे

Exclusive Latest बड़ी ख़बर राजस्थान

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली, 11 जून 2022

पूरे देश में शुक्रवार को सभी की निगाहे 16 राज्यसभा सीटों पर थी, जहां पर चुनाव संपन्न हो रहे थे । बीजेपी और कांग्रेस के साथ अन्य पार्टियों ने भी अपने विधायकों को एकजुट करने की तमाम कोशिशें की थी । लेकिन, कई जगह है यह कोशिश नाकाम नजर आई । राजस्थान में बीजेपी की रणनीति काम नहीं आई, तो हरियाणा में कांग्रेस से बड़ी चूक हो गई । राहुल गांधी के खास माने जाने वाले अजय माकन राज्यसभा नहीं जा पाए । वहीं कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा चुनाव के लिए चयनित हो गई ।शुक्रवार को राज्यसभा की 16 सीटों के लिए मतदान कराया गया। वोटों की गिनती के बाद कर्नाटक में भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली है। राजस्थान में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती।

 

 

 

हरियाणा में राज्‍यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में भाजपा के कृष्‍णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी को जीत मिली। वहीं, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी, शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल ने जीत हासिल की। शिवसेना के संजय पवार चुनाव हार गए हैं।

जानिए महाराष्ट्र का क्या रहा माहौल?

राज्यसभा चुनाव पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं। पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट मिली हैं, अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिली हैं।’

पढ़ें   CG ब्रेकिंग : CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक शुरू

जानिए कर्नाटक में हुआ क्या?

कर्नाटक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चुनाव जीत गई हैं। भाजपा के दो अन्य उम्मीदवार-जग्गेश और लहर सिंह सिरोया भी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे। कांग्रेस प्रत्याशी जयराम रमेश को भी निर्वाचित घोषित किया गया है। जदएस विधायक के श्रीनिवास गौड़ा ने क्रास वोटिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

जानिए राजस्थान में किसने जीता राज्यसभा का रण?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में पार्टी के तीन उम्मीदवारों-रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी के जीतने की बात कही। भाजपा के घनश्याम तिवारी भी चुनाव जीत गए हैं। राजस्थान में क्रास वोटिंग के चलते भाजपा ने अपनी विधायक शोभारानी कुशवाह को निलंबित कर दिया है। शोभारानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया था। पार्टी ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने के लिए कहा था।

राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती है। राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की आंतरिक राजनीति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर मजबूत होकर उभरे हैं। कांग्रेस और उसके समर्थक निर्दलीय एवं अन्य पार्टियों के विधायकों में सेंधमारी की आशंका के चलते गहलोत ने विधायकों को पहले नौ दिन तक उदयपुर के एक रिसोर्ट में और एक दिन जयपुर के एक होटल में रखा। खुद गहलोत ने विधायकों के साथ व्यक्तिगत संवाद किया और उनकी नाराजगी दूर की। गहलोत की रणनीति का ही परिणाम रहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों को कुल 126 वोट मिले।

पढ़ें   महतारी वंदन योजना : हर महीने की 7 तारीख से पहले आएगा महिलाओं के खातों में पैसा, CM विष्णुदेव साय बोले : "7 से 8 नहीं होना चाहिए...1 या 2 तारीख जरूर हो जाए..."

उधर, भाजपा ने जयपुर के एक रिसोर्ट में चार दिन तक अभ्यास वर्ग के नाम पर विधायकों की बाड़ेबंदी की। प्रत्येक विधायक के साथ वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन फिर भी भाजपा की विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रास वोटिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिया। भाजपा विधायक द्वारा क्रास वोटिंग करने से पार्टी की आंतरिक राजनीति में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा नेता अनौपचारिक तौर पर कह रहे हैं कि शोभारानी से कांग्रेस के नेता पहले से ही सम्पर्क में थे। इस बात की जानकारी प्रदेश भाजपा के कुछ नेताओं को थी, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पार्टी ने उन्हे निलंबित कर दिया।

जानिए हरियाणा में किसने मारी बाजी?

हरियाणा में राज्‍यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में भाजपा के कृष्‍णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। कार्तिकेय दूसरी सीट के लिए रिकाउंटिंंग में जीते। कांग्रेस के अजय माकन को रिकाउंटिंग मेंं हार मिली। रिकाउंटिंग में उनका एक वोट रद्द हो गया। हरियाणा में राज्‍यसभा की दो सीटों के लिए मतदान के बाद मतगणना हुई। चुनाव आयोग के पास कांग्रेस की किरण चौधरी व बीबी बत्रा के द्वारा वोटों को लेकर शिकायतें भेजी गई थीं। बता दें कि भाजपा व कांग्रेस चुनाव आयोग के पास पहुंची थी, दाेनों दलों के दल ने अधिकारियों से मुलाकात की थी।

Share