CM द्वारा ऐक्शन ऑन द स्पॉट : ग्रामीण ने की शिकायत, सरपंच नहीं बना रही राशन कार्ड, भेंट मुलाकात खत्म होने से पहले ही मुख्यमंत्री ने बनवाया राशन कार्ड, अपने हाथों से दिया हितग्राही को राशन कार्ड

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ राशन कार्ड न बनाने वाले जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 11 जून 2022

 

 

पत्थलगांव विधानसभा के बटईकेला ग्राम में भेंट मुलाकात के दौरान प्रेमनगर गांव के रहने वाले नारायण यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है. वजह पूछने पर नारायण ने बताया कि सरपंच ने पुराने कार्ड को निरस्त करवा दिया है और नया कार्ड नहीं बनाया जा रहा है ।

नारायण की बात सुनकर मुख्यमंत्री ने तत्काल ही जशपुर कलेक्टर को निर्देशित किया और कार्ड ना बनने की वजह पता करने को कहा. मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ करवाई करने के भी निर्देश कलेक्टर को दिए ।

इससे पहले की मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात खत्म होती, नारायण यादव का राशन कार्ड मुख्यमंत्री के हाथों में था. मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि चाहे कोई भी हो राशन कार्ड बनने से नहीं रोक सकता. मुख्यमंत्री के द्वारा की गई इस तत्काल कार्रवाई से खुद नारायण भी हतप्रभ था और राशन कार्ड पाकर नारायण यादव के चेहरे पर अब नाराजगी की बजाए मुस्कान तैर रही थी ।

Share
पढ़ें   प्रधानमंत्री पर विवादित और हिंसात्मक टिप्पणी पर भाजपा ने  की निर्वाचन आयोग में शिकायत : कवासी लखमा की उम्मीदवारी रद्द कर; एफआईआर करने की मांग, चुनाव प्रचार में भी प्रतिबंध लगाने की मांग