प्रमोद मिश्रा
जांजगीर, 11 जून 2022
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा के पिहरीद गांव में बोरवेल में फंसे बच्चे की रेस्क्यू लगातार 16 घंटे से जारी है । बोरवेल के अंदर लगभग 60 फीट गड्ढे में फंसे बच्चे को बचाने के लिए जिला प्रशासन,SDRF और NDRF की टीम लगातार प्रयास कर रही है । इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद नजर बनाए हैं और लगातार अधिकारियों से बातचीत भी कर रहे हैं । आपको बताते चले कि कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला और एसपी विजय अग्रवाल समेत अन्य अफसर, रात भर मौके पर मौजूद रहे। अभी भी 6 जेसीबी से मिट्टी खुदाई जारी है । बीते रात लगभग 12 बजे तक राहुल ने हलचल किया था, इसके बाद उसने सुबह हलचल किया है। विशेष कैमरे में उसकी हलचल दिखी है। मौके पर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं और हर तरह से राहुल को सकुशल बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।
CG में बोरवेल में फंसा मासूम : 50 फ़ीट नीचे फंसा है राहुल, जिला प्रशासन के साथ NDRF की टीम मौजूद, पाइप से दिया जा रहा ऑक्सीजन, CM ने दिया बच्चे को सुरक्षित निकालने का निर्देश
https://media24news.in/?p=29931
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि अभी 5 से 6 घण्टे का वक्त और लग सकता है, राहुल तक पहुंचने में । कल शाम से लगातार रात भर टीम लगी रही और अभी भी हर तरह से कोशिश जारी है। राहुल की हलचल है, उसे केला और जूस पहुंचाया गया है और परिजन से भी आवाज के माध्यम से बात कराई जा रही है, ताकि उसका मनोबल बना रहे।
इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी कलेक्टरो और एसपी को निर्देश दिया गया है कि यह सुनिश्चित करें कि कोई बोरवेल खुला न हो जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे बोरवेल को तुरंत बंद करें । नियमित रूप से जिलों में इसकी समीक्षा की जाए ।