5 Apr 2025, Sat 10:44:18 PM
Breaking

होटल मैनेजमेंट कोर्स में बढ़ेगी व्यवस्थायें : IMH के वार्षिक समारोह में पहुँचें पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री बोले : “कोर्स से शत प्रतिशत मिल रहा विद्यार्थियों को रोजगार, आने वाले दिनों में संसाधन बढ़ाएंगे”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 जून 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के वार्षिक अधिवेशन में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज पहुँचे । मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि बड़ी बात है कि हमारे राज्य में मौजूद इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट इतना अच्छा कार्य कर रहा है । मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपना अनुभव शेयर करते बताया कि जब हमारी सरकार बनी और मुझे पर्यटन विभाग का जिम्मा दिया गया, तो मैं पहली बार यहां आया तो यह जगह पूरी तरीके से वीरान पड़ी थी । लेकिन, अब मुझे खुशी है कि हमने जितना मेहनत यहाँ पर किया उसका असर दिखने लगा है और अब हालात बहुत अच्छे है । अब यहां आने से लगता है कि हम किसी इंस्टीट्यूट में आये हैं । पर्यटन मंत्री ने कहा कि पहली सरकार में इंस्टीट्यूट तो बन गया था लेकिन कोर्स बंद पड़ा था । हमारी सरकार आई और कोर्स शुरू कराया ।

 

पर्यटन मंत्री ने कहा कि यहाँ से पिछले दो साल में जितने विद्यार्थी पढ़कर निकले है, सभी को रोजगार उपलब्ध हुआ है । पहले कोर्स में भर्ती के लिए छात्र नहीं मिलते थे लेकिन इस बार से सीटें फुल हो जाएंगी और विद्यार्थियों को इंतजार करना पड़ेगा । पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि यहाँ से जो लड़कर जाए उनको तत्काल जॉब मिले ।

बढ़ेगी सुविधा – पर्यटन मंत्री 

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की कहा कि आने वाले दिनों में जो कमी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में है उसे पूरा कर लिया जाएगा । इसी वर्ष से हॉस्टल की भी सुविधा शुरू हो जाएगी । पर्यटन मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को भी कोई तकलीफ न हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी ।

पढ़ें   CG स्कूल ब्रेकिंग : जल्द ही खोले जाएंगे 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम का बयान - "22 को होने वाली कैबिनेट की बैठक में हो सकता है फैसला"

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मंत्री ताम्रध्वज के अलावा पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष चित्रेखा साहू, पर्यटन सचिव अल्बंगन पी., पर्यटन विभाग के प्रबंध संचालक अनिल साहू आदि उपस्थित रहे।

Share

 

 

 

 

 

You Missed