प्रमोद मिश्रा
नई दिल्ली, 15 जून 2022
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी से आज प्रवर्तन निदेशालय(ED) कार्यालय में राहुल गांधी से फिर लम्बी पूछताछ होगी । दरअसल, नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई। ED अफसर ने पहले राउंड में राहुल से 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की। लंच ब्रेक में राहुल तुगलक रोड स्थित अपने बंगले पहुंचे। लंच के बाद फिर एजेंसी के दफ्तर पहुंचे राहुल से करीब 6 घंटे दोबारा पूछताछ हुई। उन्हें बुधवार को फिर बुलाया गया है।
इससे पहले सोमवार को पूछताछ के बाद लंच ब्रेक में राहुल मां सोनिया गांधी से मिलने सर गंगाराम हॉस्पिटल पहुंचे थे। सोमवार को उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। राहुल कार से जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंचे। उनके साथ प्रियंका गांधी भी थीं। राहुल को छोड़ने के बाद प्रियंका वहां से चली गईं। दोनों दिन कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुए हंगामे के कारण वहां धारा 144 लागू कर दी है।
राहुल के साथ पैदल मार्च कर रहे कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को घसीटकर पुलिस ने वैन में बैठा लिया। मार्च में शामिल अन्य नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया था। सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के दौरान उन्हें चोट आई है। पी चिदंबरम को भी पसली में चोट आई है।
कल हुई थी CM बघेल की पुलिस से झड़प
कांग्रेस कार्यालय के पास लगे बैरिकेड पर रोके जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिल्ली पुलिस से झड़प हो गई। उन्होंने पुलिस से कहा- आप एक मुख्यमंत्री को नहीं रोक सकते हैं। लेकिन, पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया। इससे पहले राहुल अपने घर से प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। जहां कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ओपन एरिया में बातचीत की। यहां से रणनीति तैयार होने के बाद राहुल ED दफ्तर के लिए रवाना हुए।
https://fb.watch/dF8Ry8y4ET/