14 May 2025, Wed 3:15:07 PM
Breaking

राहुल से मिलने पहुँचे विधायक शैलेष : अपोलो अस्पताल में राहुल से मिले विधायक शैलेष, डॉक्टरों से बात कर जाना राहुल के स्वास्थ्य का हालचाल

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 15 जून 2022

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव के बोरवेल में फंसे राहुल को आखिरकार 105 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक निकाल लिया गया । राहुल को उपचार के लिए फिलहाल अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है । बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडे ने भी आज अपोलो अस्पताल जाकर राहुल और उसके परिजनों के साथ बातचीत की और राहुल के स्वास्थ्य का हाल जाना । साथ ही परिवार को संबल देते कहा कि आपको किसी भी तरीके से परेशान होने का सकता नहीं है हम सब आपके साथ हैं ।राहुल का उचित इलाज किया जाएगा ।

 

 

विधायक शैलेश पांडे ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टरों से मुलाकात भी की और राहुल के स्वास्थ्य का हालचाल जाना । साथ ही डॉक्टरों से कहा कि राहुल की पूरी तरीके से अच्छी इलाज होनी चाहिए । आपको बताते चलें कि आज ही सुबह राहुल ने नाश्ता भी किया है । विधायक शैलेश पांडे ने रेस्क्यय में लगे सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई भी दिया है ।

राहुल की मां से मिलते विधायक
Share
पढ़ें   भेंट-मुलाकात : मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा, हायर सेकंडरी स्कूल, किसान सुविधा केंद्र, पुल निर्माण, मांगी-खुटा जलाशय, जमारी डायवर्सन की मिली मौके पर ही प्रशासकीय स्वीकृति

 

 

 

 

 

You Missed