अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : NHMMI के द्वारा योग दिवस के उपलक्ष में योग महोत्सव का हुआ आयोजन, योग के बारे में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 20 जून 2022

21 जून को प्रतिवर्ष विश्व स्तर पर योग दिवस के रूप में देखा जाता है । इस वर्ष योग दिवस का विषय मानवता के लिए योगरखा गया है। इस विषय को मद्देनज़र रखते हुए और सामान्य जनमानस में योग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 19 जून 2022 को ध्यान, योग, एवं आत्मबोध केंद्र परम जीवनम कमल विहार में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सभी के लिए उपयोगी योगासन एवं प्राणायामों का योगाचार्य के द्वारा प्रशिक्षण के साथ, उनके सिद्धांत और दैनिक जीवन में उपयोगिता पर डॉ विक्रम पई, एम्स, रायपुर द्वारा व्याख्यान भी दिया गया। विख्यात भजन गायक दीपक व्यास जी एवं उनकी टीम द्वारा सुमधुर भजन की प्रस्तुति भी दी गयी आयोजन किया गया। अन्तः डॉ एच पी सिन्हा, नयूरोलोजिस्ट, एनएच एमएमआई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लालपुर, रायपुर द्वारा परम जीवन योग ध्यान के बाद स्वल्पाहार के साथ समारोह का समापन हुआ।

 

 

 

Share
पढ़ें   पठान फ़िल्म को लेकर CG में भी बवाल : शिवसेना ने भगवा रंग पहने दीपिका के ड्रेस पर जताई आपत्ति, सुनील कुकरेजा ने कहा - 'भगवा जैसे पवित्र रंग का अपमान...नहीं सहेंगे..'