24 Apr 2025, Thu 3:50:29 PM
Breaking

प्रमोशन ब्रेकिंग : राज्य के तहसीलदारों को मिली डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर पदोन्नति, प्रमोशन के बाद मिली नई जगह पदस्थापना

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 21 जून 2022

छत्तीसगढ़ के तहसीलदारों को राज्य सरकार ने प्रमोशन का लाभ देते हुए डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर पदोन्नत किया है । दरअसल आज राज्य सरकार ने तहसीलादारों का प्रमोशन लिस्ट जारी किया है। राज्य सरकार ने इन सभी को डिप्टी कलेक्टर प्रमोट किया है। जिन 8 तहसीलदारों को प्रमोशन दिया गया है, उन्हें अब अलग-अलग जगहों पर पदोन्नति के बाद पोस्टिंग मिली है। जीपीएम तहसीलदार शशि चौधरी को बलरामपुर में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं रमेश कुमार मोर को बिलासपुर से रायगढ़, रामरतनदुबे को बालोद से भाटापारा, मायानंद चंद्रा को मुंगेली से बस्तर, जगतराम सतगंज को रायगढ़ से सरगुजा, सुरेश कुमार साहू को कोबरा से बालोद, रामकुमार सोनकर को दुर्ग के बेमेतरा और मनोज कुमार खांडे को बिलासपुर से कोरबा पोस्टिंग दी गयी है।

 

देखें लिस्ट

लिस्ट
Share
पढ़ें   हिमाचलप्रदेश: ब्यास के बीच बने टापू में फंसे सात लोग , उफान पर नदी, रेस्क्यू में आ रही दिक्कत

 

 

 

 

 

You Missed