6 Apr 2025, Sun 5:47:22 PM
Breaking

रेल अधिकारी की मौत : ट्रेन की पटरी का काम देखते वक्त रेल अधिकारी पर चढ़ गई ट्रेन, रेल अधिकारी की मौत, CM भूपेश बघेल ने जताया शोक

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 24 जून 2022

बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर अनूपपुर-शहडोल के बीच चल रहे नान इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान क्षेत्रीय रेल प्रबंधक की योगेंद्र सिंह भाटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई । सीएम भूपेश बघेल ने 2018 बैच के भारतीय रेलवे सेवा के अधिकारी भाटी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है ।

 

जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर डिवीजन के अमलाई सेक्शन पर गुरुवार की शाम घटना हुई । दरअसल, बैकुंठपुर में पदस्थ क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी शाम 6 बजे के आसपास डॉउन लाइन पर खड़े होकर काम का निरीक्षण कर रहे थे । इसी दौरान कटनी बिलासपुर मेमू ट्रेन लाइन पर आ गई, जिसकी चपेट में भाटी आ गए । और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के अधिकारी देर रात अनूपपुर पहुंचे ।

 

Share
पढ़ें   विधानसभा सत्र के बाद मार्च महीने में पूरे मंत्रिमंडल के साथ करेंगे रामलला के दर्शन- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

 

 

 

 

 

You Missed