राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़ : केरल के वायनाड दफ्तर में घुसी भीड़, कांग्रेस का आरोप – ‘हमलावर SFI के कार्यकर्ता, उन्होंने स्टाफ को भी पीटा’

Exclusive Latest बड़ी ख़बर

नेशनल डेस्क

केरल, 24 जून 2022

केरल से बड़ी खबर आ रही है, जहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के केरल के वायनाड दफ्तर में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। कांग्रेस ने घटना के पीछे स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) का हाथ होने का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि SFI के लोग हाथों में झंडे लिए दफ्तर की खिड़कियों पर चढ़ गए और तोड़फोड़ की।

 

 

 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राहुल की चुप्पी से नाराज लोग

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने संरक्षित क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास के एक किलोमीटर इलाके को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) क्षेत्र घोषित कर दिया है। इस फैसले से नाराज इन लोगों की मांग है कि राहुल गांधी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ें।

कांग्रेस का आरोप

न सिर्फ राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई, बल्कि कार्यालय के कर्मचारियों से भी मारपीट की गई। कांग्रेस नेता और विधायक टी सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि यह पूर्व नियोजित हमला था। उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पी विजयन पर सवाल खड़े किए।

कांग्रेस ने तोड़फोड़ के बाद के हालात शेयर किए

तेलंगाना कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के हालात शेयर किए हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

Share
पढ़ें   ट्रेन पर 'संग्राम' : बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार से की मुलाक़ात, शैलष बोले : "ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू करें नहीं तो किया जाएगा जनता के साथ उग्र आंदोलन"