13 Apr 2025, Sun 1:24:56 PM
Breaking

खाद्य मंत्री का तुरंत एक्शन : सीतापुर और अंबिकापुर के किसानों ने मंत्री अमरजीत को बताई थी खाद की समस्या, खाद की कमी दूर करने मंत्री अमरजीत ने कलेक्टर को दिए निर्देश

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 जून 2022

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिला कलेक्टर से दूरभाष के माध्यम से चर्चा कर विधानसभा क्षेत्र सीतापुर सहित सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले में खाद की कमी को पूरा करने तथा किसानों को सुगमता पूर्वक खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

गौरतलब है कि मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर और अंबिकापुर क्षेत्र के किसानों द्वारा रासायनिक खाद संबंधी समस्या बताए जाने पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर से फोन पर बात की। मंत्री भगत ने कलेक्टर को किसानों की समस्या से अवगत कराया और जिले में खाद की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने किसानों की समस्या और ज़रूरत को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। निरंतर किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

Share
पढ़ें   कलिंगा विश्वविद्यालय के द्वारा ‘‘एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट्स इन सेंट्रल इंस्ट्रुमेंटेशन फेसिलिटी” पर एक दिवसीय सम्मेलन का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में विद्यार्थी हुए शामिल

 

 

 

 

 

You Missed