25 May 2025, Sun 8:24:20 AM
Breaking

जशपुर जिले के दौरे पर रवाना हुए सीएम : कुनकुरी और जशपुर विधानसभा में करेंगे भेंट-मुलाकात, महाराष्ट्र और अग्निवीर योजना को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 25 जून 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जशपुर जिले के लिए रवाना हो गए,जहां कुनकुरी और जशपुर विधानसभा में आने वाले 2 दिनों में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम करेंगे । सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि जशपुर जिले के बाद कोरिया जिले के विधानसभा में जाकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम करेंगे ।

सीएम भूपेश बघेल ने जल संवर्धन को लेकर कहा वाटर रिचार्जिंग के लिए सरकार पूरी तरीके से काम कर रही है । वाटर रिचार्जिंग में हम देखते हैं कि पहले जिस जगह पर रिचार्जिंग की जा रही थी उस जगह पर इस साल पानी कितने समय तक रहता है और पिछले साल कितने समय तक था।

सीएम भूपेश बघेल ने राहुल साहू के डिस्चार्ज होने पर कहा कि बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि राहुल साहू आज डिस्चार्ज हो रहा है । सीएम ने कहा कि राहुल साहू के रेस्क्यू से लेकर उनके ट्रीटमेंट तक पूरी सजगता के साथ पूरी टीम ने अपना योगदान दिया है और यह प्रसन्नता और संतोष का विषय है कि राहुलआज डिस्चार्ज हो रहे हैं ।

महाराष्ट्र के विषय को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी कभी भी विपक्ष को बर्दाश्त नहीं करती है हमेशा विपक्ष को रौंदने का प्रयास करती है । महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है उसे जनता देख रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी का सफाया होने वाला है, इसी के चलते बीजेपी ऐसा प्रयास लगातार कर रही है ।

केंद्र सरकार के अग्निपथ स्कीम को लेजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है । दरअसल, रिटायरमेंट के बाद 12 लाख रुपए देने की बात कही जा रही है।  रिटायरमेंट के बाद शादी फिर रिसेप्शन देने से राशि खत्म हो जाएगी । सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार 21 साल में ही युवाओं को भूतपूर्व अग्निवीर बनाना चाहती है । सीएम ने कहा कि पहले 58,60 और 62 साल में रिटायरमेंट मिलता था लेकिन अब 21 साल में युवाओं को रिटायरमेंट लेना पड़ेगा । अग्निवीर स्किम को लेकर भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते कहा कि ये ऐसे देशों की तुलना करते हैं जहां जनसंख्या कम है, सेना में कोई जाना नहीं चाहता इसलिए हरेक परिवार से सेना में जाने का नियम लागू करना पड़ता है । हमारे देश की सेना की धाक पूरे विश्व में अलग है और युवा सेना में जाना चाहते हैं ।

पढ़ें   आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: अन्य प्रान्त की मादिरा जब्त और शराब बनाने की नकली फैक्ट्री का किया भांडाफोड़

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1230752821073360&id=100063573741602

Share

 

 

 

 

 

You Missed