लोक अदालत का आयोजन : न्यायाधीश आकांक्षा बेक ने कहा – ‘लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए करें प्रयास’

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बलरामपुर

आकेश्वर यादव
बलरामपुर,25जून 2022

बलरामपुर जिले के राजपुर लोक अदालत के माध्यम से व्यवहार न्यायालय राजपुर में लंबित मामलों के निपटारे के लिए व्यवहार न्यायाधीश आकांक्षा बेक ने अधिवक्ता कक्ष में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की लंबित मामले ज्यादा से ज्यादा निपट सकें इसलिए अपने स्तर पर प्रयास करें। अधिकांश राजीनामा योग्य मामले पक्षकारों के नासमझी की वजह से भी उत्पन्न होते हैं जिनमें समझौते की पर्याप्त गुंजाइश रहती है, ऐसे मामलों के निपटारे के लिए अधिवक्तागण की ओर से पहल होने पर अधिकतम मामले निपटेंगे जिससे लंबित मामलों का बोझ भी कम होगा।

 

 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण समझौता योग्य मामलों के निपटारे के लिए अथवा लंबित मामलों के जो राजीनामा से समाप्त हो सके इस हेतु निरंतर लोक अदालतों का आयोजन करता रहा है,लोक अदालतों के माध्यम से लंबित प्रकरणों के निपटारे में पक्षकारों को दीवानी मामलों में न्याय शुल्क वापस किए जाने के प्रावधान है इसके अलावा पक्षकारों के मध्य राजीनामा होने से आपस में बेहतर संबंध बन जाता है और भविष्य में विवाद समाप्त हो जाते हैं।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल सचिव सुनील सिंह,उमेश झा,संजय पांडेय,जन्मेजय पांडेय, लालमोहन राम,विपिन जायसवाल,रामनारायण जयसवाल,शंकर अग्रवाल,विरेंद्र जयसवाल,अशोक बेक, सुनील चौबे, गंभीरा रवि व अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   श्रम मंत्री आज कोरबा में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का करेंगे शुभारंभ, विभिन्न योजना के तहत 176 श्रमिक परिवारों को चेक का करेंगे वितरण