ओपन स्पीच प्रतियोगिता : डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, छरछेद में किया गया आयोजन, मुख्य अतिथि राकेश द्विवेदी ने दिए विजेताओं को पुरस्कार

Education Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 26 जून 2022

डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, छरछेद मे 25 जुन को ओपन स्पीच प्रतियोगिता आयोजित किया गया था । जिसमे प्रतियोगिता के जज राकेशचन्द्र द्विवेदी, मेघा रानी द्विवेदी विद्यालय के जज के रूप मे सिमसन कुर्रे एवं बीना साहू थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य भुवरेन्द्र सिंह द्वारा की गई। इस कार्यक्रम मे कक्षा 4थी से लेकर 1वीं तक के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का विषय समय के महत्व, परिवार के महत्व, इंटरनेट का शिक्षा में महत्व था । कक्षा 9वीं (ब)10वी (अ), 8वीं के छात्रा छात्राओं ने  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, 11 वी (विज्ञान संकाय) व 4थी द्वितीय स्थान एवं 10 वी (ब), 7वीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्य्रकम के विजेताओं को मुख्य अतिथि राकेश चंद्र द्विवेदी ने पुरस्कार दिया ।

 

 

 

कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार पटेल एवं समीर मंडल द्वारा किया गया । इस अवसर वाजाधर साहू, गोविन्दा मोना, अनिता तिवारी, अमृता शर्मा, पुप्पलता साहू, विश्वनाथ चन्द्रा,पूजा सोनी, संगीता देवांगन, पूजा साहू, खिलावन पटेल, नंदनी साहू, प्रमिला साहू, मोनिका मिश्रा, आशा चौधरी, पार्थ वैष्णव, शैली गुप्ता एवं नंदनी देवांगन का सहयोग रहा |

Share
पढ़ें   BREAKING : SRK के बेटे को NCB ने पढ़ने के लिए दी विज्ञान की किताब, राष्ट्रीय हिंदू रेस्टोरेंट में रोज खिलाया जा रहा खाना