BJP की जीत : आजमखान के गढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत, अखिलेश के गढ़ में भी बीजेपी की निर्णायक बढ़त, लोकसभा में ‘0’ हुई आम आदमी पार्टी, देखें उपचुनाव का रिजल्ट

Exclusive Latest उत्तरप्रदेश झारखंड नई दिल्ली बड़ी ख़बर राजनीति

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली, 26 जून 2022

देश के छह राज्यों में लोकसभा की 3 और विधानसभा की 7 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो गए । मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई ।  इन सीटों पर बीते 23 जून को वोट पड़े थे । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव व वरिष्ठ सपा नेता आजम खां ने विधायक चुने जाने के बाद सांसद पद से त्यागपत्र दे दिया था, जिसके कारण रिक्त हुई आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ । रामपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी धनश्याम लोधी ने सपा के आसिम रजा को 42000 से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया । आजमगढ़ सीट पर भाजपा के दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सपा के धर्मेंद्र यादव पर निर्णायक बढ़त बना ली है । उनकी जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकी है ।

 

 

17वें राउंड के बाद बीजेपी ने बनाई बढत
रामपुर में जब 15 राउंड की गिनती पूरी हुई तो आसिम राजा 15,409 वोट से आगे चल थे । 15 राउंड की गिनती के बाद सपा प्रत्याशी को 1,89,424 और बीजेपी प्रत्याशी को 1,76,930 वोट मिले थे । लेकिन 16वें राउंड की गिनती के बाद समीकरण बीजेपी के पक्ष में बदलने लगे । 17वें राउंड की गिनती जब पूरी हुई तो बीजेपी ने 14,140 वोट से बढ़त बना ली । इसके बाद ये बढ़ लगातार बढ़ती ही गई और बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की । वहीं जब रामपुर में गिनती जब अंतिम दौर में थी तो बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने रामपुर सीट पर जीत का दावा कर दिया । ये दावा उन्होंने ट्वीट कर दावा किया है ।

पढ़ें   आज लौटेंगे CM भूपेश और विधायक : 'मिशन दिल्ली' पूरा करने के बाद आज लौटेंगे CM भूपेश और उनके विधायक, एयरपोर्ट में कार्यकर्ताओं ने की ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी, 130 सीटर प्लेन से करेंगे लैंडिंग

कहाँ क्या रहा परिणाम?

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है । उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट भाजपा ने जीत ली है । त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर सीट भाजपा ने जीती है, जब​कि अगरतला सीट कांग्रेस के खाते में गई है । दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है । आंध्र प्रदेश की आत्मकुरु विधानसभा सीट पर वाईएसआरसीपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है । झारखंड की मांडर सीट कांग्रेस ने जीती है ।

Share