प्रमोद मिश्रा
जशपुर, 26 जून 2022
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर विधानसभा से एक बड़ी घोषणा की है । सीएम ने घोषणा करते कहा कि हमारी कैबिनेट ने 27 अगस्त 2019 को कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया था कि प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में नौकरी देंगे । इसके लिए आदिम जाति विकास विभाग ने सर्वे किया और बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति के 9623 शिक्षित युवा है, जिन्हें बगीचा के मंच से सीएम ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में नौकरी देने का एलान किया है ।
CM भूपेश बघेल का एलान, वीडियो : विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को मिलेगी नौकरी, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में 9623 युवाओं की होगी भर्ती@bhupeshbaghel @ChhattisgarhCMO @DPRChhattisgarh @ipskabra pic.twitter.com/9bZIvN0TZC
— Media24 News Channel (@media24newsrpr) June 26, 2022
छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति
छत्तीसगढ़ राज्य में 5 विशेष पिछड़ी जनजातियों अबूझमाड़िया, कमार, पहाड़ी कोरबा, बिरहोर एवं बैगा,पंडो और भुंजिया जनजाति के लोग आते हैं ।