Congress Protest Over Agneepath Scheme : अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का आज राज्यव्यापी प्रदर्शन, विधायक विकास उपाध्याय रायपुर में करेंगे सुंदर कांड का पाठ, तो विधायक शैलेष पांडे बिलासपुर में करेंगे प्रदर्शन

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 जून 2022

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ में सत्याग्रह की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना का विरोध करेगी। कांग्रेस यह विरोध प्रदर्शन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा।

 

 

 

कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन के बीच भूपेश बघेल भी अपने गृह क्षेत्र पाटन में मौजूद रहेंगे और अग्निपथ योजना के विरोध का नेतृत्व करेंगे। इस प्रदर्शन के बीच रायपुर में कांग्रेस पार्टी के ही एक विधायक ने सुंदरकांड का पाठ भी रखवा दिया है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और रायपुर वेस्ट से विधायक विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ में होने वाले इस प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह होना है। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में यह प्रदर्शन आमानाका स्थित पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर होगा।

विकास उपाध्याय ने ही अपने विधानसभा क्षेत्र में सुंदरकांड का आयोजन कराने का फैसला किया है। विकास उपाध्याय ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर देश के युवाओं में आक्रोश है, जिसकी जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार है। विकास उपाध्याय ने अग्निपथ योजना को तीन कृषि कानूनों की तरह बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को वापस लेना होगा।

बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायक शैलेष पांडे अग्निपथ योजना को लेकर विरोध करते नजर आएंगे । इससे पहले नई दिल्ली में भी अग्निपथ योजना के विरोध में विधायक शैलेष पांडे मौजूद थे । विधायक शैलेष पांडेय नेहरू चौक में विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे ।

Share
पढ़ें   बारिश में जलमग्न बस्तर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना का संपर्क टूटा, बीजापुर में उफान पर नदियां, 48 घंटे में 219MM वर्षा