25 Apr 2025, Fri
Breaking

अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन : विधायक चंद्रदेव राय ने बिलाईगढ़ में बोला केंद्र सरकार पर हमला, विधायक राय बोले : “सेना में इस प्रकार का प्रयोग, देश की सुरक्षा के लिए घातक सिद्ध होगा”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 जून 2022

अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में सत्याग्रह आंदोलन चला रही है. विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे है. बिलाईगढ़ में चंद्रदेव राय संसदीय सचिव व विधायक छत्तीसगढ़ शासन मोर्चा संभाले हुए हैं. विरोध प्रदर्शन के सत्याग्रह आंदोलन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए ।

 

बिलाईगढ़ में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने किया । चंद्रदेव राय ने कहा कि अग्निपथ योजना को देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया. उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए जमकर बरसे और कहा कि क्या इस तरह की योजना सफल हो पाएगी? सेना में इस प्रकार के प्रयोग देश की सुरक्षा के लिए घातक सिद्ध होगा. इसके कारण देश के युवा आंदोलन कर रहे हैं ।

Share
पढ़ें   CG विधानसभा चुनाव ब्रेकिंग : गुरु खुशवंत साहेब कल थाम सकते हैं बीजेपी का दामन, प्रदेश प्रभारी पहना सकते हैं बीजेपी का गमछा, औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं गुरु खुशवंत

 

 

 

 

 

You Missed