प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 27 जून 2022
आज छत्तीसगढ़ के पूरे विधानसभा के साथ-साथ कसडोल विधानसभा में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों सेनाओं में अल्पकालीन भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन चलाया गया । जिसमें संसदीय सचिव शकुंतला साहू के नेतृत्व में पूरे विधानसभा से कसडोल, लवन, पलारी, संडी ब्लाक अंतर्गत हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भारतीय सशस्त्र सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को देश के युवाओं की भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि भाजपा एवं केंद्र की मोदी सरकार भारत की युवा एवं सेना में भर्ती के लिए इच्छुक नौजवानों से छल कर रही है। विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि मोदी सरकार लोक लुभावने वायदे कर सत्ता हासिल की है। उन्होंने सबसे पहले किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर किसानों को छला, फिर तीन काले कृषि कानून लेकर आई जिससे देश के किसान सड़क पर आ गये। अब देश के युवाओं को छलने अग्निपथ योजना लाई है, जो नौजवानों के भविष्य के साथ अन्याय है।
विधायक ने कहा कि 4 वर्ष बाद अग्नि वीरो का भविष्य अधर में रहेगा । 75 प्रतिशत अग्निवीरों की छटनी के बाद उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा होगी, जिससे वे देश के औद्योगिक घरानों एवं पूंजी पतियों के घर व संस्थानों में चौकीदार का कार्य करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से देश के नौजवानों व किसानों में भारी आक्रोश है, जिसके कारण समूचे देश में राष्ट्रव्यापी विरोध हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों में अल्पकालिक भर्ती के लिए अग्निपथ योजना युवाओं के पक्ष में नहीं है और इन्हें तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने भाजपा व केंद्र की मोदी सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा और नौजवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती ना कर पहले की तरह स्थाई भर्ती जारी रखने की मांग की जिससे देश की युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पी आर खुटे, प्रेमचंद जायसी संगठन प्रभारी जिला बलौदाबाजार, जनपद अध्यक्ष पलारी खिलेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, सुकालू राम यादव, सुनील कुर्रे, रघुनंदन वर्मा, प्रवीण धुरंधर,दिव्या साहू,झड़ीराम कन्नौजे, माधव साहू, मनोज पांडे, गणेश शंकर जायसवाल, नीलू चंदन साहू, मेघनाथ यादव, नरेंद्र वर्मा,देवीलाल बारवे ने भी संबोधित कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा अग्निपथ योजना का विरोध कर इसे देश के नौजवानों के साथ खिलवाड़ बताया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, सुनील कुर्रे अध्यक्ष पलारी, निरेंद्र क्षत्रिय, विमल अजय, अमृत साहू, उल्लेख साहू, रामजी ध्रुव, प्रताप डहरिया, मृत्युंजय वर्मा, टीआर साहू, विनोद अनंत, संतोष देवांगन, मोहर साय, चेलक रूपचंद मनहरे, टीका राम साहू, वीरेंद्र बहादुर कुर्रे, लोकेश कन्नौजे, काशी घृतलहरे, गुलाब यदु, कोमल प्रसाद वर्मा, परस जायसवाल, महेश्वरी कुर्रे, दीपमाला अनंत, पुष्पा बंजारे, जानकी ध्रुव, ईश्वर चंद्रवंशी एवं हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।