9 May 2025, Fri 11:30:47 AM
Breaking

खबर का बड़ा असर : मीडिया 24 न्यूज़ की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर, ग्राम मुड़केरा से सरकारी स्कूल को किया तालाबंदी से मुक्त

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी/मगरलोड, 03 जुलाई 2022

धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक के अंतर्गत सुदूर वनांचल क्षेत्र में आने वाले, ग्राम मुड़केरा के माध्यमिक स्कूल एक ही शिक्षक के भरोसे संचालित होने की खबर को मीडिया24 न्यूज़ में ग्राउंड रिपोर्ट के माध्यम से प्रमुखता से दिखाएं जाने पर संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए ग्राम मुड़केरा के माध्यमिक स्कूल में तत्काल भुवन लाल कश्यप सहायक शिक्षक को कार्यभार ग्रहण करवाया।

 

ज्ञात हो कि ग्राम मुड़केरा के माध्यमिक स्कूल तीन-चार वर्षो से एक ही शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे थे। मीडिया 24 न्यूज़ के माध्यम से इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने पर साला समिति,समस्त ग्रामवासी,एवं स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं ने धन्यवाद ज्ञापित की है।

Share
पढ़ें   रायपुर दक्षिण विधानसभा : उपचुनाव की तारीख का आज होगा ऐलान, चुनाव आयोग की दोपहर बाद होंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

 

 

 

 

You Missed