साहू समाज उत्थान क्लब ने किया प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान, साथ ही बच्चों को किया गया पढ़ाई के लिए आवश्यक चीजों का वितरण….

Education Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ महासमुंद

केशव साहू, 03 जुलाई 2022, महासमुंद

महासमुंद:- बड़े साजापाली परीक्षेत्र साहू समाज उत्थान क्लब के द्धारा समाज को आगे ले जाने के लिए साहू समाज उत्थान क्लब का गठन हुआ, जिसमे 15 सदस्यों का कार्यकारिणी टीम के साथ शुरुआत हुआ। जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, संस्कार,और प्रगति है । इस समिति के माध्यम से समाज के गरीब तब के आर्थिक कमजोर परिवार के बच्चों का मदद कर उन्हें बेहतर शिक्षा मिलने की खुशी जताया,साथ ही साथ ताराचंद साहू ने साहू समाज उत्थान क्लब को अपना हर समय यथा सम्भव तन मन धन से सहयोग करने की बात कही।

कार्यक्रम के आयोजक समिति साहू समाज उत्थान क्लब बड़े साजापाली के अध्यक्ष अध्यक्षता कर रहे विजय प्रसाद साव (ब्याख्याता) ने समिति के उद्देश्यों के बारे संक्षिप्त में मंच में बताए इस वर्ष के नव पदस्थ युवाओं को सम्मानित तथा उत्कृष्टता छात्र छात्राओं को समान्नित कर उनको प्रोत्साहित करना तथा समिति के समस्त पदाधिकारियों का परिचयात्मक परिचय कराए। उपाध्यक्ष राधेश्याम साहू ,सचिन घनश्याम साहू ,कोषाध्यक्ष राजेश साहू ,संयोजक रत्थुराम साहू ,कार्यकारिणी सदस्य पवन साहू ,अनिरुद्ध साहू ,त्रिलोचन साहू ,केशव साहू ,शोभाराम साहू ,धन कुमार साहू ,सेतकुमार साहू संतराम साहू,घासी राम साहु,गोपाल साहू समिति के सदस्य टीम मौजूद रहे।

 

 

 

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि नकुल साव , प्रकाश साव ,तथा बुद्धेश्वर साव ग्राम अध्यक्ष,राम साहू , पुरुषोत्तम साहू उपाध्यक्ष,तारेश्वर साहू , मनीराम साहू ,खेम साहू उप सरपंच,सेतकुमार साहू शिक्षक,मंजू साहू , वशंति साहू , समस्त समान्नित नव पदस्थ कर्मचारि गण,छात्र छात्रा ,गांव के समस्त सजातीय बंधु गण, मातृ शक्ती गण उपस्थित रहें।

Share
पढ़ें   सपना हुआ पूरा : किसान की बेटी पार्वती का डॉक्टर बनने का सपना हुआ पूरा, युवोदय एकेडमी से मिले निःशुल्क मार्गदर्शन से 32 बच्चों ने नीट में पाई सफलता