महंगाई का एक और झटका…अब घरेलू सिलेंडर के देने होंगे 50 रुपये एक्स्ट्रा…घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा

Latest TRENDING Uncategorized उत्तरप्रदेश छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर बलौदाबाजार मध्यप्रदेश राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा, रायपुर/ नई दिल्ली, 6 जुलाई, 2022

 

महंगाई से जूझती देश की जनता को बुधवार की सुबह महंगाई का एक और झटका लगा है। गैस कंपनियों ने देश को महंगाई का एक और बड़ा झटका दे दिया है।

 

 

 

अब गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत अब 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है। नए दाम आज से प्रभावी हो गए हैं।

 

बता दें कि वहीं पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई हे। इसके अलावा 19 किलो वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है।

Share
पढ़ें   खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,  57 लाख रुपये का अवैध धान किया जब्त