7 Apr 2025, Mon 8:37:49 PM
Breaking

छत्तीसगढ़ में ‘मैंने प्यार किया’ की हीरोइन : बस्तर की खूबसूरती की कायल हुई भाग्यश्री, बोली : “फिल्मों की शूटिंग के लिए बेस्ट लोकेशन”, देखें वीडियो

प्रमोद मिश्रा

जगदलपुर, 06 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ के बस्तर में देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल का नजारा इन दिनों बरसात के मौसम में देखते ही बन रहा है । लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरता यह वॉटरफॉल अपनी खूबसूरती की छंटा बिखेर रहा है । यही वजह है कि इस नजारे को देखने दूर-दूर से सैलानी बस्तर के चित्रकोट पहुंच रहे हैं । वहीं खुद बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘मैंने प्यार किया ‘की अभिनेत्री भाग्यश्री भी निजी कार्यक्रम में जगदलपुर पहुंची हुई थीं ।

 

अभिनेत्री भाग्यश्री ने भी चित्रकोट की इस खूबसूरत वॉटरफॉल का नजारा देखा और डांस भी किया । भाग्यश्री ने वाटरफॉल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि बस्तर नेचुरल ब्यूटी से भरा हुआ है और खासकर चित्रकोट वॉटरफॉल की खूबसूरती देखते ही बन रही है, बस्तर में बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं ।

फिल्मों की शूटिंग की संभावना-अभिनेत्री भाग्यश्री

मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर पहुंची हुई थीं और यहां आयोजित इंडियाज स्टार ब्यूटी अवार्ड शो में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं । भाग्यश्री ने विजेता ब्यूटीशियन को अवार्ड देकर सम्मानित किया जिसके बाद अपने प्रवास के दूसरे दिन चित्रकोट वॉटरफॉल पहुंचीं और यहां उन्होंने करीब 2 घंटे का समय बिताया । चित्रकोट के नजारे को देखकर भाग्यश्री ने कहा कि यहां बॉलीवुड फिल्मों के शूटिंग की पूरी संभावना है । चित्रकोट वाटरफॉल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है और खासकर बरसात में यह नजारा देखते ही बन रहा है ।

पढ़ें   बेमेतरा में हुए विवाद में 1 की मौत : दो पक्षों के लोगों में विवाद के बाद धारा 144 लागू, BJP जिलाध्यक्ष ने कहा - 'मुस्लिम समाज के लोगों ने हिंदू लड़के को अपने बस्ती में ले जाकर काट दिया'

चित्रकोट जलप्रपात

चित्रकोट जलप्रपात भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर ज़िले में इन्द्रावती नदी पर स्थित एक सुंदर जलप्रपात है। इस जल प्रपात की ऊँचाई 90 फीट है। इस जलप्रपात की विशेषता यह है कि वर्षा के दिनों में यह रक्त लालिमा लिए हुए होता है, तो गर्मियों की चाँदनी रात में यह बिल्कुल सफ़ेद दिखाई देता है।

जगदलपुर से 40 कि.मी. और रायपुर से 273 कि.मी. की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा, सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाला जलप्रपात है। यह बस्तर संभाग का सबसे प्रमुख जलप्रपात माना जाता है। जगदलपुर से समीप होने के कारण यह एक प्रमुख पिकनिक स्पाट के रूप में भी प्रसिद्धि प्राप्त कर चुका है। अपने घोडे की नाल समान मुख के कारण इस जाल प्रपात को भारत का निआग्रा भी कहा जाता है। चित्रकूट जलप्रपात बहुत ख़ूबसूरत हैं और पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। सघन वृक्षों एवं विंध्य पर्वतमालाओं के मध्य स्थित इस जल प्रपात से गिरने वाली विशाल जलराशि पर्यटकों का मन मोह लेती है।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed