13 May 2025, Tue 12:03:15 PM
Breaking

गुजरात में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी CG के मंत्रियों को : मंत्री अमरजीत भगत, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ जयसिंह अग्रवाल को मिली जिम्मेदारी, नवंबर में हो सकते हैं चुनाव

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 जुलाई 2022

गुजरात में पार्टी को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के पांच मंत्रियों को मिली है ।गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के पांच मंत्रियों की विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी है। छत्तीसगढ़ के ये पांच मंत्री उमेश पटेल सबरकांठा, जयसिंह अग्रवाल गांधीनगर, प्रेम सिंह टेकाम अहमदाबाद ईस्ट, शिव डहरिया सूरत और अमरजीत भगत खेड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है।

 

आपको बताते चले कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए इस साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं । अभी गुजरात में बीजेपी की सरकार है । कांग्रेस से इस बार हार्दिक पटेल भी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी के पास चले गए हैं । ऐसे में कांग्रेस पार्टी को इस बार जीत के लिए ज्यादा मेहनत करना होगा ।

Share
पढ़ें   कटारा ने संभाला एससीआरटी और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक का कार्यभार

 

 

 

 

 

You Missed