SECL में पेंशन अदालत का आयोजन : SECL रायगढ़ क्षेत्र में पेंशन अदालत एवं समन्वय बैठक का हुआ आयोजन, 17 मामलों में हुई ऑन द स्पॉट कार्रवाई

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा

रायगढ़, 07 जुलाई 2022

रायगढ़ क्षेत्र में आज दिनांक 07-07-2022 को कोयला खान भविष्य निधी संगठन कार्यालय बिलासपुर द्वारा पेंशन अदालत एवं त्रिपक्षीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आर॰ के॰ सिन्हा, सहायक क्षेत्रीय आयुक्त, कोयला खान भविष्य निधी, बिलासपुर, सुजाता रानी, उप महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना/ कार्मिक), एसईसीएल बिलासपुर आर॰एस॰राव, मुख्य प्रबंधक (पेंशन सेल/ कार्मिक),एसईसीएल बिलासपुर, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, रायगढ़ क्षेत्र एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक, छाल उपक्षेत्र उपस्थित थे।

 

 

 

अदालत में सभी पेंशन धारकों की समस्याओं को सुना गया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।

बैठक में कुल 17 मामलों में तत्काल कारवाई की गई

पेंशन अदालत के पश्चात सभी श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सीसटा, असोसीएशन, सभी इकाइयों के कार्मिक प्रबंधक की उपस्थिति में त्रिपक्षीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

 

Share
पढ़ें   CG IAS अफसरों का तबादला : बदले गए तीन जिलों के कलेक्टर, 5 आईएएस अफसरों का हुआ तबादला, जशपुर में दुष्कर्म की घटना से नाराज थे CM,देखें लिस्ट