ब्यूरो रिपोर्ट
इंग्लैंड, 13 जुलाई 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके बुलडोजर का जलवा हर तरफ दिखने लगा है । उत्तर प्रदेश में तो योगी अजर योगी का बुलडोजर छाया हुआ ही है । वही इंग्लैंड में भी अब योगी और उनके बुलडोजर का जलवा दिखने लगा है । दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल मैदान में कल पहला एकदिवसीय मैच खेला गया ।
इस दौरान एक दर्शक ने क्रिकेट के मैदान से वीडियो जारी कर कहा कि मुझे गर्व है कि मैं योगी आदित्यनाथ के प्रदेश से हूं । क्योंकि, जब कोई भी मेरे टीशर्ट पर लगे योगी आदित्यनाथ जी का फोटो देखता है तो उन्हें गर्व महसूस होता है । वीडियो में दिख रहे शख्स का कहना था कि जब से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सत्ता संभाली है, तब से गुंडों और बदमाशों का राज यूपी से खत्म हो गया है और अब विकास की गंगा बह रही है ।
देखें वीडियो
‘योगी का बुलडोज़र ’ सियासत से लेकर क्रिकेट की पिच तक !
भारत-इंग्लैंड वनडे मैच देखने ओवल में पहुंचा CM Yogi का जबरा फैन, स्टेडियम में लहराई बुलडोजर की तस्वीर। #INDvsENG #YogiAdityanath pic.twitter.com/FBYX5oFpAv
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 12, 2022