प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 13 जुलाई 2022
छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था की खबरें आपने तो बहुत सुनी होगी । लेकिन, सरकारी विद्यालयों से ऐसी खबर भी सामने आती है जो यह बताती है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी विद्यालय किसी भी प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं है । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह बताती है कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी किसी से कम नहीं है । दरअसल, कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें चारामा ब्लॉक के सराधोंनवागांव के सरकारी विद्यालय में 4थी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फर्राटेदार अंदाज में 22 का पहाड़ा सुनाया । इस बच्ची की तारीफ सोशल मीडिया में खूब हो रही है ।
आप भी देखें वीडियो
Meet Ms. Khemesh Sinha
Resident of Village Saradhonavagaanv, Block Charama, @KankerDistrict .Studies in Class 4th
Can read mathematical tables till 22.
Wants to become SP when she grows up😊#JoysOfTouring #KankerDiaries pic.twitter.com/v5P38SSW5O— Dr. Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) July 13, 2022