9 May 2025, Fri 7:45:45 AM
Breaking

CG के सरकारी स्कूल के बच्चे नहीं किसी से कम : सरकारी विद्यालय में चौथी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची ने सुनाया 22 का पहाड़ा, कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने ट्वीट कर की तारीफ

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था की खबरें आपने तो बहुत सुनी होगी । लेकिन, सरकारी विद्यालयों से ऐसी खबर भी सामने आती है जो यह बताती है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी विद्यालय किसी भी प्राइवेट विद्यालय से कम नहीं है । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह बताती है कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भी किसी से कम नहीं है । दरअसल, कांकेर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें चारामा ब्लॉक के सराधोंनवागांव के सरकारी विद्यालय में 4थी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने फर्राटेदार अंदाज में 22 का पहाड़ा सुनाया । इस बच्ची की तारीफ सोशल मीडिया में खूब हो रही है ।

 

आप भी देखें वीडियो

 

 

Share
पढ़ें   किसे मिलेगी टिकट? : कसडोल विधानसभा सीट में दोनों पार्टियों ने नहीं किया अब तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान, इस हफ्ते नाम का ऐलान संभव, जातिगत समीकरण के साथ स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे पर उलझी दोनों पार्टी

 

 

 

 

 

You Missed