NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार आएंगी छत्तीसगढ़ : बीजेपी नेता नंदकुमार साय और केदार कश्यप ने ली प्रेसवार्ता, नंदकुमार साय बोले : “द्रौपदी मुर्मू का ऐतिहासिक स्वागत करेगी छत्तीसगढ़ की जनता”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 जुलाई 2022

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है । ठीक वैसे-वैसे ही NDA के नेताओं और विपक्ष के नेताओं के बीच चुनाव को लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है । आदिवासी राष्ट्रपति के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी जारी है । आदिवासी राष्ट्रपति के मुद्दे को लेकर बीजेपी के नेता कांग्रेस से समर्थन देने की मांग कर रहे हैं । आज इसी विषय पर बीजेपी नेता नंदकुमार साय और केदार कश्यप ने बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता लिया ।

 

 

 

नंदकुमार साय ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस हो रही है, राष्ट्रपति चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है, संगमा के समय हम सफल नहीं हुए थे । नंदकुमार साय ने कहा कि अब दो वर्ग यानी नारी जगत को मुर्मू नेतृत्व कर रही हैं, दूसरी अनुसूचित जनजाति समाज को नेतृत्व कर रहीं हैं । अनुसूचित जनजाति वर्ग को मुर्मू के कारण सम्मान मिल रहा है, अनुसूचित जनजाति हिंदुस्तान में समाज का प्रतिशत बहुत बड़ा 12 प्रतिशत है । भाजपा लगातार अनुसूचित जनजाति वर्ग को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है, अटल जी ने SC और एसटी के लिए अलग अलग आयोग बनाया था । अनुसूचित जनजाति को खड़ा करने का भाजपा ने लगातार प्रयास किया, द्रौपदी मुर्मू ने सभी क्षेत्रों को प्रतिष्ठा प्रदान की है।

द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाए जाने से उत्साहित हैं भाजपा के आदिवासी नेता, सभी दलों से समर्थन की मांग, सभी दलों से जनजातीय वर्ग की उम्मीदवार को समर्थन देने की मांग बीजेपी ने की है ।

पढ़ें   लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने की छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ, बोलीं : "छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव अच्छा कार्य कर रहे हैं"

 

Share