15 May 2025, Thu 9:09:40 PM
Breaking

भूपेश कैबिनेट की बैठक कल : ट्रांसफर पर लगा बैन खुलेगा!, मछुआ नीति को मिलेगी हरी झंडी, पढ़ें क्या है रिपोर्ट बैठक को लेकर?

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 13 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ में कल होने वाली कैबिनेट की बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है । बैठक में तीन साल से अधिक समय तक ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने के पूरे कयास इस बैठक में लगाये जा रहे हैं । ऐसे में राज्य के कर्मचारियों के लिए उम्मीद की किरण एक बार फिर से जगी है । लगातार ट्रांसफर पर बैन खुलने की मांग करने वाले तमाम कर्मचारी संगठनों के लिए यह अच्छी खबर कही जा सकती है । आपको बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने वाला है और इससे पहले कैबिनेट की बैठक 14 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगी । MEDIA24 को मिली विश्वस्त सूत्रों से जानकारी के मुताबिक सभी विभागों से ट्रांसफर संबंधी जानकारी मंगाई गई है और माना जा रहा है कि जब 14 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास में भूपेश कैबिनेट की बैठक होगी, तो ट्रांसफर पर बैन खुलने का फैसला लिया जा सकता है ।

 

अब देखना होगा कि सरकार इस पर क्या फैसला लेती है? वही भूपेश कैबिनेट में कई और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं । आपको बता दे कि इससे पहले 07 जुलाई को कैबिनेट की बैठक हुई थी । हालांकि पिछले बैठक में ट्रांसफर पर बैन खुलने पर कोई चर्चा नहीं हो पाई थी ।

मछुआ नीति को मिलेगी हरी झंडी

कैबिनेट की बैठक में मछुआ नीति को हरी झंडी मिलने वाली है । भूपेश बघेल निषाद समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में इसकी घोषणा कर चुके हैं । सीएम भूपेश बघेल इस बैठक में मछुआ नीति के सौगात के साथ और भी कई बड़ी सौगात प्रदेश की जनता को दे सकते हैं ।

Share
पढ़ें   राज्य सरकार के योजनाओं ने बदली जिंदगी : किसान सम्मेलन में पहुंचे किसानों ने साझा किए अनुभव,शासन की योजनाओं से जागी नई उम्मीद, आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़े कदम

 

 

 

 

 

You Missed