भेंट मुलाकात : जनता के बीच जाकर विधायक शैलेष पांडेय ने सुनी लोगों की समस्याएं, ऑन द स्पॉट किया समस्याओं का निराकरण, शहरवासियों के चेहरे खिले

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 14 जुलाई 2022

शहर विधायक शैलेष पांडेय ने जनता से भेंट मुलाक़ात कर समस्याओं को सुना। पहले चरण में बंधवापारा सरकंडा और दयालबँद क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु आज विधायक शैलेष पांडेय ने क्षेत्र के नागरिकों के साथ समस्याओं की जानकारी हेतु संवाद किया और नगर निगम जोन कमिश्नर एवं अन्य अधिकारियों को पानी भराव की समस्या का तत्काल निराकरण करने निर्देश दिये।

 

 

 

समस्या सुनते विधायक

इस दौरान दयालबँद के प्राचीनतम शाला मे गंदगी देख विधायक ने नगर निगम अधिकारियों को फटकार लगाई और स्थाई निराकरण हेतु कहा। एवं बंधवापारा सरकंडा में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पार्षद जुगल गोयल, एल्डरमैन सुबोध केशरी, कमल नरसिंह, बलविंद्र सिंह, भरत जुरीयानी ,करम गोरख, सीता कश्यप, उर्वशी शर्मा, संजय सोनी, राजकुमार यादव,पिंकू पांडे, सूर्यमणि तिवारी, आशा सिंह, अनुराधा राव, अशोक दुबे, सुदेश दुबे, अबदुल्ला, उमेश वर्मा , नवीन गोयल, शाश्वत तिवारी ,सुमित उपाध्याय, शुभम, उमेश आयुष ठाकुर सहित बडी सँख्या मे नगरवासी शामिल थे।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों के हित में बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ शासन ने दस्तावेज के विनिष्टिकरण की अवधि 2 साल किए जाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा