CG में सटोरियों से तंग आकर युवक ने लगाया मौत को गले : फांसी के फंदे पर लटका मिला शव , सुसाइड नोट में लिखा – ‘ये 8 लोग मेरी मौत के जिम्मेदार..’

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़

■ पुलिस कर रही मामले की जांच

■ आदतन शराबी था युवक

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

रायपुर, 16 जुलाई 2022

सटोरियों से परेशान होकर भिलाई तीन चरोदा नगर निगम अंतर्गत वार्ड 38 स्टोरपारा में 32 वर्षीय युवक प्रताड़ना ने सुसाइड कर लिया। जीआरपी को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने खुदकुशी के लिए 8 लोगों को जिम्मेदार बताया है। भिलाई तीन जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष स्वाईं पिता जयराम स्वाईं ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सूचना मिलने पर जब जीआरपी वहां गई तो जांच करने पर उन्हें एक सुसाइड नोट मिला। मरने से पहले सुभाष ने उस नोट में स्टोर पारा के रहने वाले 8 लोगों का नाम लिखा है। इनमें से कई लोग सट्टा खिलवाने का काम करते हैं।

आत्महत्या करने वाला युवक

बताया जा रहा है कि सुभाष आदतन शराबी था और सट्टा भी खेलता था। काफी पैसा हार जान से सटोरियों का उसके ऊपर कर्ज चढ़ गया था। कर्ज देने के लिए वह लोग उस पर दबाव बना रहे थे। इससे तंग आकर उसने खुदकुशी कर ली। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

बीमारी भी बताई जा रही खुदकुशी की वजह

जीआरपी की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि सुभाष ने बीमारी से तंग आकर खुदकुशी की है। लोगों ने बताया कि उसकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। सिरसा गेट स्थित एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही वह वहां से डिस्चार्ज होकर घर आया था। घर आने के बाद उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई थी। गुरुवार को जब घर में कोई नहीं था तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

Share
पढ़ें   स्मार्ट वार्ड की श्रेणी में अग्रणी होगा 'रामनगर' : मूणत ने किया 4 करोड़ 25 लख रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन, कहा - " यह रायपुर वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन, रामनगर में हर सुविधा स्थापित की जाएगी"