11 Apr 2025, Fri 3:00:58 AM
Breaking

आज CG पहुँचेगी शतरंज ओलम्पियाड टॉर्च रिले : ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौपेंगे टार्च रिले, शहर में होगा जोरदार स्वागत

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 जुलाई 2022

शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ पहुंचेगी। इसके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं। चेस ओलम्पियाड टॉर्च रिले को स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में सवेरे 8.40 बजे ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से लेकर आएंगे। माना विमानतल में स्वागत के बाद तेलीबांधा चौक में स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत एवं नगर घड़ी चौक में ओलिंपिक खेल संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जयस्तंभ चौक में आमजनों को सेल्फी लेने का मौका भी दिया जाएगा। टॉर्च रिले शहर के भ्रमण के बाद सुबह 10.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेगी। आडिटोरियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आतिथ्य में स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टार्च रिले सौपेंगे।

 

गौरतलब है कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली है। यह भारत में आयोजित होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। इस शतरंज ओलंपियाड में 188 देश शामिल होने की संभावना है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित की जा रही है। यह टॉर्च रिले नई दिल्ली से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुुर पहुँचेगी। रायपुर से शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले चेन्नई पहुंचेगी।

आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कल खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव नीलम नामदेव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। शतरंज ओलंपियाड टार्च रिले के रायपुर भ्रमण के दौरान सुचारू यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेटिंग, स्वागत स्थल तथा मुख्य आयोजन स्थल पर की जाने वाली तैयारियों की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को साैंपी गई है। आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी होगी।

पढ़ें   भूपेश ने कबूल लिया कि उन्होंने किसानों को कर्ज में डुबो दिया- विजय बघेल

बैठक में संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा, संयुक्त सचिव जी.एल.सांकला, संयुक्त संचालक प्रणव सिंह, भारत सरकार द्वारा आयोजन के लिए नियुक्त कोऑर्डिनेटर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव एवं एआईसीएफ राज्य प्रभारी गुरूचरण सिंह होरा और छत्तीसगढ़ चेस एसोसिएशन के महासचिव वी.के.राठी भी उपस्थित थे।

Share

 

 

 

 

 

You Missed