प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 16 जुलाई 2022
छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा की विधायक शकुंतला साहू ने आज उस गांव में विकास का शिलान्यास किया, जहां उन्होंने अपने पढ़ाई जीवन को पूरा किया है । दरअसल, आज शकुंतला साहू सीसी रोड के भूमिपूजन के लिए कोसमंदी पहुँची थी, जहां लोगों ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया ।
पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमंदी में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू ने मंडी बोर्ड निधि से 14 लाख की लागत से मंदिर चौक से गोवर्धन के घर तक सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हैं संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि सड़क निर्माण होने से आम जनों को सहूलियत होगी । हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार आम जनता तक बुनियादी सुविधाओं सुविधाएं प्रदान करने निरंतर कार्य कर रही है। हमारे क्षेत्र में भी प्राथमिकता के तौर पर आप सभी के सहयोग से विकास कार्य किए जाते रहेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जो वादा करती है उसे पूरा भी करती है । सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया एवं धान की खरीदी ₹2500 प्रति क्विंटल के हिसाब से की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुकालू यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, झड़ीराम कन्नौजे उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पलारी, देवीलाल बार्वे सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार, मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पलारी, शशिकांत वर्मा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, घनश्याम वर्मा सचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, पूनम वर्मा सरपंच कोसमंदी,कृपाराम साहू, तुलसीदास जांगो, पुरुषोत्तम साहू, सुरेंद्र साहू, श्याम रतन साहू, अश्वनी साहू, नेतराम साहू, टीकाराम वर्मा, रामचंद्र वर्मा,तुलेंद्र साहू, हेमंत वर्मा, नीता वर्मा, बृहस्पति वर्मा, झालूराम वर्मा, सुरेंद्र वर्मा सरपंच प्रतिनिधि, तुलसी जांगड़े उपसरपंच, चैतराम साहू, लक्ष्मीचंद घृतलहरे , पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।