टी एस का इस्तीफा : कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने दोबारा भेजा CM को अपना इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल, कल होंगे दिल्ली रवाना

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 17 जुलाई 2022

कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है । विदित है कि कल ही कैबिनेट मंत्री टी एस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था । उन्होंने अपने 4 पन्ने की इस्तीफे में बहुत सारी ऐसी बातों का जिक्र किया, जो सीधे सीएम भूपेश बघेल पर आकर ठहरता था । इस सबके बीच आज सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि उनको टी एस सिंहदेव का त्यागपत्र वाला लेटर मिला ही नहीं है । जानकारी के मुताबिक कल अपने कार्यालय से संदेश वाहक के माध्यम से टी एस ने सीएम कार्यालय में खत भेजवाया था । लेकिन, देर हो जाने के चलते खत सीएम निवास में जमा नहीं हो पाया । इसके बाद मेल के माध्यम से अपने इस्तीफे को टी एस ने सीएम को भेजा था । आज सीएम के बयान के बाद दोबारा अपने संदेश वाहक के माध्यम से टी एस ने अपना त्यागपत्र सीएम को भेजा है ।

 

 

 

आपको बताते चले कि आज सीएम निवास में विधायक दल की भी बैठक है । लेकिन, इस बैठक में टी एस सिंहदेव शामिल नहीं होंगे । दरअसल, टी एस सिंहदेव, अंबिकापुर में है । उनका कहना है कि मेरा पहले से अंबिकापुर का दौरा था और मैं आज शाम रायपुर के लिए निकलूंगा । कल सुबह राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के बाद दिल्ली निकल जाऊंगा । आपको बता दे कि 20 जुलाई से विधानसभा का सत्र भी शुरू हो रहा है । ऐसे में टी एस का कहना है कि दिल्ली में गुजरात चुनाव को लेकर उनकी वेणुगोपाल से मुलाकात है और अगर बैठक आगे बढ़ा, तो टी एस सत्र के पहले दिन नहीं रह पाएंगे । ऐसे में उनके विभाग के सवाल का जवाब और कोई मंत्री विधानसभा में दे सकता है ।

Share
पढ़ें   CG के सरकारी स्कूल में छात्राओं ने छलकाई जाम? : सोशल मीडिया में कक्षा के अंदर बीयर की बॉटल के साथ डाली तस्वीरें, जांच के लिए पहुंचे टीम, तो क्लास से सिगरेट जलाता निकला छात्र...पालक बोले : "ऐसे स्कूल नहीं भेजेंगे अपने बच्चें...."