RAIPUR: निजी विश्विद्यालय की मनमानी के विरोध में NSUI ने राजभवन तक मार्च कर सौंपा ज्ञापन,तत्काल कार्यवाही की मांग

CRIME Education Latest Uncategorized छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

गोपीकृष्ण साहू, रायपुर, 17जुलाई 2022

रायपुर:- रायपुर ज़िला महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में आज सैकड़ो छात्रों ने निजी विश्विद्यालय द्वारा की जा रही अवैध वसूली के विरोध में राजभवन तक मार्च कर कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया।

महासचिव गोस्वामी ने बताया कि AMITY यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित अवधि से एक माह पश्चात शुल्क अदा करने पर 15 हज़ार रुपये छात्र/छात्राओं से अवैध वसूली की जा रही है, वही दूसरी तरफ़ श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी द्वारा विधि पाठ्यक्रम बिना बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया की अनुमति के बग़ैर ही फ़र्ज़ी तरीक़े से संचालित की जा रही है तथा दोनो ही विश्विद्यालय द्वारा छात्रों को सत् प्रतिशत प्लेस्मेंट का वादा किया जाता है लेकिन अब तक ये दोनो ही विश्विद्यालय 30% छात्र/छात्राओं को रोज़गार देने में विफल रहे है ।

 

 

इन्ही मुद्दों को लेकर एनएसयूआई ने राजभवन मार्च कर दोनो विश्विद्यालय की मान्यता रद्द करने तथा कार्यवाही करने की माँग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से निखिल वंजरी ,अभिनव शर्मा,राजकुमार यादव,अंकित शर्मा,भूपेश वर्मा,प्रशांत चंद्राकर,शिवांक सिंग,संदीप विश्वाकर्मा,वैभव मुजावर,मांटी,सूरज,दिव्यांश,विराट,अनिमेष,भूपेन्द्र,भूपेश,यश,हर्षित, लक्की सहित सैकड़ों NSUI छात्र नेता मौजूद रहे ।

Share
पढ़ें   ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू