प्रमोद मिश्रा
बलौदाबाजार, 22 जुलाई 2022
भगवान भोलेनाथ को समर्पित पवित्र श्रावण माह में मांसाहार की बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही बारिश के मौसम में मौसमी बिमारियों की रोकथाम एवं आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर खुले में बिकने वाले खाने-पीने के सामानों एवं साफ सफाई की उचित जाँच को लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा । जिसके सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं जिला मंत्री राजेश केशरवानी ने कहा की सावन के महीने में श्रद्धालु भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हैं एवं कांवरिये जल लेकर देवस्थानों की पैदल यात्रा करते हैं और ऐसे में गावों एवं शहरों में सड़क किनारे खुले आम मांस मटन की बिक्री की जा रही है जो उचित नही है । इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए और साथ ही बरसात में मौसमी बिमारियों का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन खुले में विक्रय किये जाने वाले खाद्य तथा पेय पदार्थों की जन हित में जाँच पड़ताल करे एवं साफ सफाई ना रखने वालों पर सख्त कार्यवाही करे ।
ज्ञापन प्रतिलिपि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी को भी दी गई है |