जहरीली शराब ने ली 4 की जान : जहरीले शराब के सेवन से 4 लोगों की मौत, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कसा सरकार पर तंज

Exclusive Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर राजनीति

■ बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

■ पुलिस करेगी मामले की जांच

 

 

 

 

जहरीले शराब के सेवन से एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है । दरअसल, जहरीली शराब के सेवन करने से 8 लोगों की मौत हो गई है । पूरा मामला गुजरात के बटौद जिले का है । गुजरात (Gujarat) के बोटाद जिले (Botad District) में जहरीली शराब का सेवन (Poisonous Liquor ) करने से मरने वालों की खबर सामने आई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, जहरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। वहीं मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच चुके हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोटाद जिले से जहरीली शराब से मरने वालों की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने अभी तक सिर्फ 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है और 5 से 8 लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि लोगों ने रविवार रात को पड़ोस के गांव में जाकर शराब पी थी और सभी नकली शराब के शिकार हो गए। मरने वाले सभी लोग सभी बोटाद के रोजिड गांव के हैं। सभी गंभीर मरीजों को भावनगर के सर टी अस्पताल में रेफर किया गया है।

पुलिस पूरे मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले को लेकर गुजरात सरकार पर कड़ा प्रहार किया है । आपको बताते चलें कि एक तरफ गुजरात में शराबबंदी है लेकिन वह दूसरी तरफ जहरीली शराब पीने से मौत की खबर ने विपक्ष को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया है ।

पढ़ें   देशी कट्टा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार : राजधानी में आरोपियों से देशी कट्टे के साथ मिला कारतूस, आरोपी कामरान अली और एक अपचारी बालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में जहरीली शराब की मौत पर कहा कि गुजरात में शराबबंदी है, फिर भी गुजरात में काफी अवैध शराब बिकती है। अवैध शराब बेचने वाले कौन हैं। जिन्हें राजनीतिक संरक्षण है और सारा पैसा कहां जाता है। इसकी जांच तो होनी चाहिए। इस मामले को लेकर एसआईटी जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

Share