सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ : रायपुर में ED के खिलाफ कांग्रेस करेगी सत्याग्रह, दिल्ली में भी कार्यकर्ताओं का दिखेगा विरोध

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 26 जुलाई 2022

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज नई दिल्ली के ईडी कार्यलय में ईडी की टीम पूछताछ करने वाली है । जिसके विरोध में पूरे देश भर में कांग्रेसी पार्टी आज प्रदर्शन करने वाली है । राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ता सत्याग्रह के जरिए ईडी का विरोध करते हुए नजर जाएंगे दरअसल, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले को लेकर पहले राहुल गांधी फिर सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है । राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस पार्टी रायपुर के गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह करेगी।

 

 

 

पिछले गुरुवार को भी सोनिया गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दिन कांग्रेस के हजारों नेता-कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से ही रायपुर के पुजारी पार्क स्थित ED दफ्तर के सामने पहुंच गए। बरसात की स्थिति को देखते हुए पार्टी ने यहां वॉटरप्रूफ पंडाल लगवाया था। प्रदेश के दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं वहां पहुंचे। कार्यकर्ताओं में ब्लाक अध्यक्ष, ब्लाक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, पार्षद, पंचायत पदाधिकारी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत, नगर पालिकाओं के निर्वाचित पदाधिकारी भी शामिल थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। यह प्रदर्शन शाम तक चलता रहा। अब फिर ED ने उन्हें बुलाया है। ऐसे में कांग्रेस के नेता इसका विरोध करने देश भर में इकट्‌ठा हो रहे हैं।

सोनिया गांधी के बाहर आने तक जारी रहेगा सत्याग्रह

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, रायपुर में यह प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से बाहर नहीं आ जाती हैं। उन्होंने बताया, इसमें सभी बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का विरोध करेगा।

पढ़ें   दिवगांगजनों ने अपनी मांगों को लेकर की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात, मंत्री ने दिया मांगों पर उचित निराकरण का भरोसा

 

Share