9 May 2025, Fri 1:27:44 AM
Breaking

कारगिल विजय दिवस : CM भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, CM बोले : “यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर 26 जुलाई 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई पर भारतीय जवानों की वीरता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम बघेल ने कहा कि भारतीय सेना ने 26 जुलाई 1999 को अपने अदम्य साहस और शौर्य से विपरीत परिस्थितियों में भी घुसपैठियों से कारगिल को मुक्त कराकर ’ऑपरेशन विजय’ में सफलता प्राप्त की। इस दिन की याद में हम हर साल कारगिल विजय दिवस मनाते है। यह देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रगट करने का दिन है। यह दिन देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है, और सिखाता है कि देश सबसे ऊपर है। यह पूरे देश के लिए गौरवशाली दिन हैं।

 

Share
पढ़ें   वन मंत्री केदार कश्यप राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में हुए शामिल, तलवारबाजी स्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

 

 

 

 

 

You Missed