विधानसभा ब्रेकिंग : विधानसभा में विधायक शैलेष पांडेय ने उठाया बिलासपुर में बिजली कटौती का मुद्दा, CM भूपेश बघेल ने दिया जवाब

Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 27 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के अंतिम दिन बिलासपुर शहर में बिजली कटौती और बिजली बंद होने एवं बिलासपुर के लिए स्वीकृत 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन निर्माण का मामला नगर विधायक शैलेष पांडेय ने उठाया। बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने पूछा कि बिलासपुर में 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की अद्यतन स्थिति क्या है

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि बिलासपुर में स्वीकृत 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन के निर्माण हेतु ग्राम लोखंडी में चयनित भूमि निस्तार पत्रक एवं अधिकार अभिलेख में ” छोटे झाड़ में जंगल” मद में दर्ज होने के कारण वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत भूमि के गैर वानिकी उपयोग हेतु अनुमति बाबत प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। परंतु ग्राम सभा लोखंडी द्वारा उक्त स्थान पर विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए भूमि आवंटन हेतु अपने पत्र दिनांक 5/5/2022 द्वारा असहमति व्यक्त किए जाने के कारण विद्युत सब स्टेशन निर्माण हेतु उपयुक्त अन्य भूमि की चयन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। सब स्टेशन निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि आवंटन के पश्चात प्रशासकीय अनुमोदन एवं निविदा की कार्यवाही उपरांत सब स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सकेगा।

इसके अलावा नगर विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा कि बिलासपुर शहर में बिजली कटौती और बिजली बंद होने की कितनी शिकायतें 1 मार्च 2022 से 30 जून 2022 के बीच प्राप्त हुई और किन-किन कारणों से बिजली बंद हुई है।

जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि प्रश्नाधीन अवधि में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के नगर वृत्त बिलासपुर कार्यालय के क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर शहर में किसी भी प्रकार की बिजली कटौती नहीं की गई है। उक्त अवधि में बिजली बंद होने की कुल 62781 शिकायतें प्राप्त हुई है। जिसके कारण निम्नानुसार हैं।

पढ़ें   बड़ी सफलता : दुष्कर्म के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस विभाग को मिली बड़ी सफलता..चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1- पूर्व नियोजित शट डाउन की अवधि में
2- आंधी तूफान एवं वर्षा के कारण 33 केवी 11 केवी एवं एलटी लाइनों में आकस्मिक व्यवधान के कारण
3- स्थापित वितरण ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण
4- आंधी तूफान एवं वर्षा के दौरान टीएमसी फ्यूज एवं डीओ फ्यूज जलने के कारण
5- उपभोक्ताओं के सर्विस लाइन ऑफ जंपरों अथवा कटआउट में व्यवधान आने के कारण बिजली गुल हुई है।

Share