4 Apr 2025, Fri 2:48:22 PM
Breaking

करो या मरो का मुकाबला : भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज, दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा मुकाबला

खेल डेस्क

31 जुलाई 2022

अपने पहले मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगी । यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:30 बजे से एजबेस्टन में खेला जाएगा । दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है ।

 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है । ऑस्ट्रेलिया ने जहां रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को मात दी । वहीं पाकिस्तान को बाराबडोस के खिलाफ हार मिली । अब मेडल की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को जीत जरूरी है । ऐसे में दोनों के लिए ही यह मुकाबला करो या मरो का है । भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर सबकी निगाहें होंगी ।

कहां खेला जाएगा मैच?

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) के लीग राउंड का मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा ।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा

मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां पर होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटकवर्क के चैनल पर होगा

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स के लीग राउंड के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी.

Share
पढ़ें   जांजगीर चांपा जिले के अमोदा गांव में डायरिया से 2 बच्चों की मौत : 3 ग्रामीणों का इलाज जारी, स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकंप

 

 

 

 

 

You Missed