2 Apr 2025, Wed 10:15:46 PM
Breaking

दीक्षांत समारोह : हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,रायपुर के पांचवें दीक्षांत समारोह में पहुँचे मुख्य न्यायधीश, CJI रमणा बोले : “छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में देश में एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा है”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर,31 जुलाई 2022

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति एन वी रमणा हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,रायपुर के पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए।

 

दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हैं । सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति तथा हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी उपस्थित हैं।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विधि मंत्री मोहम्मद अकबर एवं शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भी उपस्थित हैं ।

कार्यक्रम में अतिथी

कार्यक्रम में पहुँचें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एन वी रमणा ने सीएम भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की । चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में देश में एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा है । मुख्यमंत्री को बधाई कि वो प्रदेश को एक नई दिशा की तरफ लेकर जा रहे हैं । चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रमणा ने कहा कि मैं सभी स्टूडेंट्स को बधाई देता हूं, फैकल्टी को बधाई देता हूं, आज ये आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, समाज में बड़ा योगदान का आपके लिए बड़ा दिन है । रमणा ने कहा कि युवा लगातार आज बेहतर कर रहे हैं, ज्ञान सबसे बड़ा धन है आपके लिए, कड़ी मेहनत का और कोई विकल्प नहीं होता, आपके पास अभी आगे बेहतर करने बहुत समय है, सभी क्षेत्रों में बेहतर करने का अवसर आपके पास है ।

पढ़ें   बड़ी कार्रवाई : CG में भ्रष्टाचार के मामले में जल संसाधन विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता निलंबित, रामानुजगंज में पदस्थ संजय ग्रायकर पर 8 करोड़ से अधिक राशि के बंदरबांट का आरोप

CJI ने कहा कि आपका क्लाइंट आपसे न्याय की आशा रखता है, सामाजिक पारदर्शिता बहुत आवश्यक है, प्रत्येक व्यक्ति को न्याय पाने का अधिकार है, लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार मिलना ही चाहिए ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed