CG में स्टेशन का हेड क्लर्क पकड़ाया : रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया क्लर्क, विजिलेंस टीम ने रायपुर के ग्राहक को भी पकड़ा

CRIME Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर

■ नौतनवा एक्सप्रेस के तत्काल टिकट में चल रही थी कमीशनखोरी

■ आरोपी क्लार्क 100 रुपये लेकर बैक डोर से देता था टिकट

प्रमोद मिश्रा

 

 

 

दुर्ग, 31 जुलाई 2022

मुख्य सतर्कता निरीक्षक (विजिलेंस ऑफिसर) ने मरोदा रेलवे स्टेशन के हेड क्लर्क को कमीशन लेकर टिकट काटते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी क्लर्क 100 रुपए कमीशन लेकर लोगों का बैक डोर से तत्काल टिकट काट रहा था। कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम के साथ आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। टीम ने क्लर्क के साथ-साथ टिकट लेने पहुंचे ग्राहक को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ आरपीएफ दुर्ग पोस्ट में रेलवे एक्ट की धारा 143, 179 के तहत कार्रवाई की गई है।

आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ऑफिसर के पास काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी की मरोदा रेलवे स्टेशन में कमीशन लेकर टिकट काटा जा रहा है। इस पर आरपीएफ टीम के साथ विजिलेंस ऑफिसर शुक्रवार सुबह मरोदा रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने वहां पदस्थ मुख्य वाणिज्य लिपिक डी हेमंत कुमार निवासी मरोदा रेलवे कालोनी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

वह 100 रुपए कमीशन लेकर बैकडोर से बोरियाखुर्द रायपुर निवासी राघवेंद्र यदुवंशी का टिकट बना रहा था। टीम ने डी हेमंत और राघवेंद्र दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

पूछताछ में राघवेंद्र यदुवंशी ने बताया कि वह एचएससीएल कालोनी मरोदा के तीन लोगों के लिए ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा एक्सप्रेस में मानिकपुर से रायपुर के लिए स्लीपर कोच की तत्काल टिकट लेने के लिए पहुंचा था। यहां टिकट क्लर्क प्रति यात्री 100 रुपए कमीशन लेकर तत्काल टिकट काट रहा था। इसलिए उसने भी उससे कमीशन देकर टिकट लिया है।

पढ़ें   CG में डबल मर्डर : घर के सामने ही मिले पत्नी और पड़ोसी के शव, अवैध संबंध के शक में पति को पुलिस ने लिया हिरासत में

Share