कैश के साथ कांग्रेसी विधायक पकड़ाए UPDATE : तीन विधायकों के साथ 5 अरेस्ट, कांग्रेस पार्टी ने तीनों विधायकों को किया निलंबित

Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर राजनीति

■ पुलिस कर रही विधायकों से पूछताछ

■ 48 लाख मिला था कैश

ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

 

झारखंड, 31 जुलाई 2022

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को कांग्रेस के तीन विधायकों को 48 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था। हावड़ा पुलिस ने मामले में तीनों विधायकों समेत एसयूवी के ड्राइवर और एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। हावड़ा की SP स्वाति भंगालिया ने बताया कि पांचों कों आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल सिंह ने रविवार को सुबह 11 बजे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ अरगोड़ा थाने में तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जयमंगल ने आरोप लगाया कि तीनों विधायक कोलकाता के रास्ते गुवाहाटी जाने वाले थे।

जहां उनकी मुलाकात असम के CM हेमंत बिस्व सरमा से होनी थी। इन्हें सरकार गिराने के बाद 10 करोड़ रुपए और मंत्री पद ऑफर किया गया था। हालांकि सरमा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा- मैं कांग्रेस में 22 साल रहा। कई टॉप नेताओं से बातचीत होती रहती है।

कांग्रेस ने ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया

हालांकि, पार्टी ने पहले बयान दिया था कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस बेनकाब हो गया है। झारखंड में भाजपा विपक्ष में है और झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे बड़ी पार्टी है। उसने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई है। उधर, इन विधायकों में से एक के करीबी ने कहा है कि 40-50 लाख रुपए में सरकार नहीं गिराई जा सकती है।

Share
पढ़ें   अवैध शराब बरामद : लॉक डाउन में प्रशासन के लिए बना चुनौती, अवैध शराब की बिक्री है जोरों पर, दो ब्यक्ति से 20 लीटर अवैध शराब बरामद,