28 Apr 2025, Mon 12:37:51 AM
Breaking

ट्रांसफर पर खुला बैन ब्रेकिंग : आज मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक, आज ही समिति देगी CM को रिपोर्ट, कल से लिये जा सकते हैं आवेदन

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ में पिछले तीन साल से लगे बैन पर पाबंदी हटने के बाद गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति आज सीएम भूपेश बघेल को ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने का प्रारूप देगी, जिसे मुख्यमंत्री अनुमोदित करेंगे । आपको बताते चले कि पिछली बार कैबिनेट की बैठक के बाद ट्रांसफर पर लगे बैन को हटाने का निर्णय लिया गया था । साथ ही एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति की भी घोषणा हुई थी, जो ट्रांसफर पर लगे बैन हटाने का प्रारूप रिपोर्ट सीएम को सौपेंगा । और सीएम के अनुमोदन के बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । मंत्री ताम्रध्वज साहू को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया था । साथ ही मंत्री शिव डहरिया,अनिला भेड़िया, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मो.अकबर समिति में शामिल है ।

 

इस समिति की एक बैठक हो चुकी है ऐसे में आज की बैठक अंतिम और निर्णायक बैठक होगी । आपको बता दे कि बैन खुलने के बाद मंत्रियों की अनुशंसा से ट्रांसफर होंगे। आमतौर पर कुल सेटअप का दस फीसदी ट्रांसफर होते हैं। मगर मंत्रिमंडलीय उपसमिति अभी ये फाइनल नहीं कर पाई है कि तीन साल बाद खुल रहे बैन के लिए कितने परसेंट की सिफारिश की जाए ।

वैसे माना का रहा है कल से लेकर 15 अगस्त तक ट्रांसफर के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे । उसके बाद 30 अगस्त तक ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी । 30 अगस्त के बाद फिर से ट्रांसफर पर बैन लग जायेगा । हालांकि देखा गया है कि 30 अगस्त के बाद भी बैक डेट में ट्रांसफर आदेश निकाला जाता है । खैर आज जब दोपहर 03:30 बजे मंत्री तामृध्वज साहू की अध्यक्षता में बैठक होगी उसके बाद सीएम को अंतिम रिपोर्ट समिति देगी ।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ में स्पेस टेक्नोलॉजी का नया युग: इसरो की मदद से स्मार्ट एग्रीकल्चर, आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा, विशेषज्ञ दल करेगा राज्य का दौरा

 

 

 

 

 

You Missed